दुष्कर्म-हत्या पीड़िता डॉक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

दुष्कर्म-हत्या पीड़िता डॉक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने कोलकता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की स्वत: संज्ञान सुनवाई करते हुए पीड़िता की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मौजूद सभी तस्वीरें तत्काल हटाने का सोमवार को निर्देश दिया।

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोलकता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की स्वत: संज्ञान सुनवाई करते हुए पीड़िता की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मौजूद सभी तस्वीरें तत्काल हटाने का सोमवार को निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इस मामले में राज्य सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से पेश जांच प्रगति विवरण पर गौर करने के बाद यह आदेश दिया। पीठ ने मृतका की गरिमा और गोपनीयता की रक्षा के मद्देनजर उनकी तस्वीरों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तत्काल हटाने का निर्देश सरकार को दिया।

पीठ ने घटना के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा प्राप्त कुछ सुरागों पर भी गौर किया और केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा 16 सितंबर तक की गई जांच प्रगति का एक और विवरण पेश करने को कहा।

पीठ ने जांच प्रगति विवरण देखने के बाद कहा कि एक बात बहुत स्पष्ट है। दुष्कर्म-हत्या की घटना पर एफआईआर दर्ज करने में कोलकाता पुलिस द्वारा कम से कम 14 घंटे की देरी हुई है। दो बातें पता हैं - एक वह समय जब पीड़िता आराम करने के लिए सेमिनार हॉल गई थी और दूसरी उसके बाद उस कमरे में क्या हरकतें हुईं।

Read More विपक्ष ने एसआईआर को बताया गैरकानूनी : बंद कर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की मांग, मनीष तिवारी ने कहा- चुनाव आयोग को व्यापक तौर पर एसआईआर कराने का कानूनी अधिकार नहीं 

शीर्ष अदालत ने राज्य पुलिस के हलफनामे पर भी गौर किया, जिसमें कहा गया है कि अतिरिक्त सीसीटीवी के लिए पश्चिम बंगाल राज्य द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है। पीठ ने इस पर कहा कि इस पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Read More गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता : चमचमाती ट्रॉफी की अपने नाम, पॉजिटिव गेम और लीडरशिप गुणवत्ता से जीते फैंस के दिल

शीर्ष अदालत ने पिछले माह 31 वर्षीय प्रशिक्षु पीजी डॉक्टर के साथ हुई क्रूर और भयावह घटना का स्वत: संज्ञान लिया था।

Read More इंडिगो उड़ान संकट पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, कहा-एयरलाइन नहीं चला सकते तो...

अदालत ने राज्य सरकार द्वारा आर जी कर कॉलेज और अस्पताल से वहां के तत्कालीन प्रिंसिपल को स्थानांतरित करने और घटना के बाद देश भर में आक्रोश फैलने के बाद उन्हें दूसरे कॉलेज में नियुक्त करने के कदम पर भी सवाल उठाया था।

शीर्ष अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प