अपराध और मतदाता सूची पर बिहार विधानसभा का सत्र बुलाए सरकार : नाबालिगों के साथ हो रहे है दुष्कर्म, कांग्रेस ने कहा- अपराधी पकड़ से बाहर 

हत्या की 116 और दुष्कर्म की 41 घटनाएं

अपराध और मतदाता सूची पर बिहार विधानसभा का सत्र बुलाए सरकार : नाबालिगों के साथ हो रहे है दुष्कर्म, कांग्रेस ने कहा- अपराधी पकड़ से बाहर 

बिहार में जघन्य अपराध 226 प्रतिशत बढ़े है, जबकि महिलाओं के साथ अपराध में 336 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि बिहार में जब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार में शामिल होती है, तो अपराध की घटनाएं बढ़ने लगती है और इस बार भी इसी तरह का गुंडागर्दी चल रही है। इसलिए राज्यपाल को बढ़ते अपराध तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कारण लोगों को हो रही समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, पुलिसकर्मियों की हत्या की जा रही है, लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर हैं। अकेले पटना में इस वर्ष हत्या की 116 और दुष्कर्म की 41 घटनाएं हुई हैं। पुलिस आंकड़ों के अनुसार 151 दिन में पुलिस पर 1297 बार हमले हुए हैं। 

सिंह ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार बिहार में वर्ष 2005 में एक लाख सात हजार 664 अपराध की घटनाएं हुई थीं  जबकि वर्ष 2022 में यह तीन 47 हजार थीं। हत्याओं और हत्या के प्रयास के मामले में बिहार देश में दूसरे नम्बर है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  सरकार के शासन के दौरान 17 वर्षों में 53 हजार से ज्यादा हत्याएं हुई हैं। बिहार में जघन्य अपराध 226 प्रतिशत बढ़े है, जबकि महिलाओं के साथ अपराध में 336 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक लाख से अधिक मामले अदालतों में लम्बित हैं। दलित उत्पीड़न के मामले में भी बिहार दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य एक माह से कम समय में संभव ही नहीं है। बिहार में आठ करोड़ मतदाता हैं और उनके बीच सघन मतदाता पुनरीक्षण का काम कठिन है और इस स्थिति में बड़ी संख्या में मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे। उनका यह भी कहना था कि यदि सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं करती है और सूची पुनरीक्षण का काम जारी रखती है तो इसके खिलाफ न्यायालय जाने के साथ ही सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का भी विकल्प मौजूद है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सिर्फ 25 दिन में यह काम हो नहीं सकता है।यह काम असंभव है। अगर सही समय पर चुनाव होना है तो चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बनने की बजाए इस फैसले को वापस लेना चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह