Stock Market : शुरुआती गिरावट से उबरा शेयर बाजार, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण सहमा था बाजार
अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से सहमे निवेशकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में आधे प्रतिशत से अधिक लुढ़के शेयर बाजार में दोपहर बारह बजे से पहले हुई लिवाली की बदौलत तेजी लौट आई।
मुंबई। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से सहमे निवेशकों की बिकवाली से शुरुआती कारोबार में आधे प्रतिशत से अधिक लुढ़के शेयर बाजार में दोपहर बारह बजे से पहले हुई लिवाली की बदौलत तेजी लौट आई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 166.42 अंक तेजी के साथ 79,872.33 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.25 की बढ़त लेकर 24,405.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 376 अंक लुढ़ककर 79,330.12 अंक पर खुला और बिकवाली दबाव में थोड़ी देर बाद ही 79,226.13 अंक के निचले स्तर तक टूटा। लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह दोपहर बारह बजे से पहले 80,106.18 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी 47 अंक उतरकर 24,320.05 अंक पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 24,212.10 अंक के निचले जबकि 24,472.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
Comment List