12वीं फेल की सफलता के बाद विक्रांत मेसी Psychological Thriller Film में आएंगे नज़र!
जल्द ही वह फिल्म को साइन कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं
निर्माता मधु मंटेना के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू करने की योजना है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मेसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म 12वीं फेल की सफलता के बाद से विक्रांत मेसी चर्चा में हैं। 12वीं फेल की सफलता के बाद विक्रांत मेसी के पास कुछ नए प्रोजेक्ट्स आए हैं।
चर्चा है कि विक्रांत मेसी शाहरुख खान की फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं। राहुल और विक्रांत के बीच पिछले कुछ महीनों से एक साइकोलाजिकल थ्रिलर फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी। कहा जा रहा है कि विक्रांत ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है, जल्द ही वह फिल्म को साइन कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
निर्माता मधु मंटेना के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू करने की योजना है।

Comment List