ईकोरिल्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ डॉक्यूमेंट्री फिल्म सर्चिंग फॉर छोटी का प्रदर्शन

लोगों की जान बचाने के लिए सांप के काटने से जुड़ी घटनाओं का करते हैं सामना

ईकोरिल्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ डॉक्यूमेंट्री फिल्म सर्चिंग फॉर छोटी का प्रदर्शन

फिल्म के बारे में  बात करते हुए मल्लम्पल्ली ने कहा यह फिल्म बताती है कि चिलिका झील और उसके आसपास का इलाका सिर्फ जानवरों के लिए नहीं, बल्कि वहाँ रहने वाले लोगों के जीवन में भी कितनी अहमियत रखता है।

नई दिल्ली। निर्देशक चंद्र मौली मल्लम्पल्ली की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म सर्चिंग फॉर छोटी का प्रदर्शन ईकोरिल्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में किया गया। ईकोरिल्स फिल्म फेस्टिवल 2025 06 से 08 जून तक नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है। फिल्म सर्चिंग फॉर छोटी की स्क्रीनिंंग सात जून को हुयी। इस फिल्म की कहानी सुभाष बेहरा और चंद्र मौली मल्लम्पल्ली पर केंद्रित है। दोनों मिलकर भारत की सबसे दुर्लभ जंगली बिल्लियों में से एक फिशिंग कैट्स की खोज में निकलते हैं। फिल्म की कहानी यह भी दर्शाती है कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना क्यों जरूरी है।इस फिल्म को इंटरनेशनल मोशन पिक्चर अवॉड्र्स (कैनेडा) में नेचर और वाइल्डलाइफ कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार भी मिला है।फिल्म का छायांकन गिरिधर नायक ने किया हैं। 

फिल्म के बारे में  बात करते हुए मल्लम्पल्ली ने कहा यह फिल्म बताती है कि चिलिका झील और उसके आसपास का इलाका सिर्फ जानवरों के लिए नहीं, बल्कि वहाँ रहने वाले लोगों के जीवन में भी कितनी अहमियत रखता है। अब वहाँ सब कुछ धीरे-धीरे बदल रहा है। यह फिल्म हमें सोचने पर मजबूर करती है कि अगर ये सब खत्म हो गया तो हमारे भविष्य का क्या होगा। मल्लम्पल्ली को बचपन से ही जंगल और जानवरों से जुड़ी हुई कहानियों में दिलचस्पी थी। वे हमेशा से अपनी फिल्मों के द्वारा इन विषयों से जुडी हुई कहानियाँ बताना चाहते थे। मल्लमपल्ली ने अपने करियर की शुरुआत नेशनल जियोग्राफिक और बीबीसी जैसी जगहों पर काम कर के शुरू किया, जहाँ उन्होंने बहुत कुछ सीखा। यहीं से उन्हें सच्ची कहानियों पर आधिरत फिल्में बनाने की प्रेरणा मिली। चंद्र मौली मल्लम्पल्ली के आने वाले प्रोजेक्ट्स में मंडला शामिल है, जो एक डॉक्यू-फीचर फिल्म है और जिसका निर्देशन गिरिधर नायक ने किया है। इस फिल्म में मल्लमपल्ली लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहे हैं।यह फिल्म महाराष्ट्र के कोंकण इलाके के दो डॉक्टरों की कहानी है, जो लोगों की जान बचाने के लिए सांप के काटने से जुड़ी घटनाओं का सामना करते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण