हिमेश रेशमिया का नया ट्रैक ‘साज’ रिलीज, एक आत्मीय और भावनात्मक गीत के साथ फिर करेंगे फैंस के दिलों पर राज
फैन्स लंबे समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे
हिमेश रेशमिया का नया गाना ‘साज’ रिलीज हो गया है।
मुंबई। हिमेश रेशमिया का नया गाना ‘साज’ रिलीज हो गया है। हिट मशीन हिमेश रेशमिया एक बार फिर अपने नए गाने ‘साज’ के साथ माइक थामे नजर आए। यह एक आत्मीय और भावनात्मक गीत है, जो दिल को गहराई से छू लेने का वादा करता है। हिमेश के फैन्स लंबे समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे और हिमेश ने उन्हें ‘साज’ का तोहफ़ा दिया है।
हाल ही में हिमेश रेशमिया ने इतिहास रच दिया, जब उन्होंने ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप सितारों की रैंकिंग में जगह बनाई। इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले वह एकमात्र भारतीय बने। सालों से हिमेश रेशमिया ने 2000+ सुपरहिट गाने दिए हैं और यूट्यूब पर 200 अरब से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड बनाया है। उनका अपना म्यूजिक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज यूट्यूब पर 25 अरब से अधिक व्यूज, 12.5 अरब ऑडियो स्ट्रीम्स और एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल बन चुका है, जो किसी भी व्यक्तिगत कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
हिमेश के शो हमेशा फैन्स में बेमिसाल उत्साह भर देते हैं और अब हिमेश जल्द ही नए कॉन्सट्र्स की लिस्ट अनाउंस करने वाले हैं। मुंबई और दिल्ली को हिला देने के बाद, हिट मशीन अब और भी बड़े म्यूजिकल शो के साथ तैयार हैं। इसके अलावा हिमेश जल्द ही एक और गाना ‘जानम तेरी कसम’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह बतौर प्रोड्यूसर नजर आएँगे और निर्देशक विनय सपारू और राधिका राव की जोड़ी एक नई फ्रेश पेयरिंग को पेश करेगी।

Comment List