52 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन : बॉलीवुड के माचो हीरो का जलवा कायम, जानें ‘कहो ना प्यार है’ से ‘वॉर 2’ तक सुपरस्टार बनने तक के सुनहरे सफर के बारे में 

अभिनय की कला विरासत में मिली

52 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन : बॉलीवुड के माचो हीरो का जलवा कायम, जानें ‘कहो ना प्यार है’ से ‘वॉर 2’ तक सुपरस्टार बनने तक के सुनहरे सफर के बारे में 

मुंबई में जन्में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन 52 वर्ष के हो गए। ‘कहो ना प्यार है’ से करियर शुरू कर उन्होंने ‘फिजा’, ‘कोई मिल गया’, ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘अग्निपथ’, ‘वॉर’ जैसी हिट फिल्मों से खास पहचान बनाई। ‘कृष 3’, ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की। हालिया फिल्मों में ‘फाइटर’ और ‘वॉर 2’ शामिल हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन 52 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक रोशन को अभिनय की कला विरासत में मिली। ऋतिक के पिता राकेश रोशन जाने-माने फिल्मकार और अभिनेता हैं, जबकि उनके दादा रोशन ने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार ‘आशा’, ‘आपके दीवाने’, ‘आसपास’ और ‘भगवान दादा’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में अपने पिता राकेश रोशन निर्मित रोमांटिक फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

वर्ष 2000 में ही ऋतिक की ‘फिजा’ और ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों में ऋतिक ने अपनी रूमानी छवि में बदलाव लाते हुए संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘फिजा’ के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए। वर्ष 2001 में उन्हें सुभाष घई की फिल्म ‘यादें’ में काम करने का अवसर मिला, लेकिन कमजोर पटकथा के कारण फिल्म नकार दी गई। इसी साल रिलीज करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के लिए वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए।

वर्ष 2003 में ऋतिक रोशन को एक बार फिर से अपने पिता की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम करने का अवसर मिला। सांइस नैचुरल थ्रिलर इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। साल 2006 उनके करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस साल रिलीज उनकी ‘धूम 2’ और ‘कृष’ जैसी फिल्में सुपरहिट हुई। यश राज बैनर तले बनी ‘धूम’ के सीक्वल ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं ‘कोई मिल गया’ के सीक्वल ‘कृष’ में ऋतिक ने सुपरहीरो का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

वर्ष 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ रिलीज हुई। यह फिल्म वर्ष 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ की रिमेक थी। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई, साथ हीं ऋतिक दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। वर्ष 2013 में रिलीज ‘कृष 3’ ऋतिक के करियर की सर्वाधिक कामयाब फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रूपए की कमाई की।

Read More Golden Globes 2026: कौन है ओवेन कूपर? जिन्होनें 16 साल की उम्र में जीता गोल्डन ग्लोब अवार्ड

वर्ष 2014 में ऋतिक की फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने 180 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। वर्ष 2017 में ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ रिलीज हुई। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। वर्ष 2019 में ऋतिक की ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी कामयाब फिल्में रिलीज हुई। वर्ष 2022 में ऋतिक की फिल्म ‘विक्रम वेदा’ और वर्ष 2024 में ‘फाइटर’ प्रदर्शित हुई। वर्ष 2025 में ऋतिक की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हुई है।

Read More बहन नुपूर की शादी के लिए उदयपुर पहुंचीं एक्ट्रेस कृति सेनन, झीलों की नगरी एक बार फिर बनेगी रॉयल वेडिंग की गवाह 

 

Read More नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के फंक्शन शुरू : पहले दिन मेहंदी और संगीत कार्यक्रम, अभिनेत्री कृति सेनन समेत परिजन पहुंचे

Post Comment

Comment List

Latest News

जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात...
जयपुर आरटीओ प्रथम में लाइसेंस प्रक्रिया हुई सख्त, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से बदले नियम
ईरान में होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप ने कहा 'कई बेहद कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है अमेरिका
डीआरडीओ की मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिली बड़ी सफलता
हीरापुरा बस स्टैंड तक आसान होगी यात्रियों की पहुंच, 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना में लगेगा परमिट कैम्प
स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान
किसान आत्महत्या मामला: दो उप निरीक्षक निलंबित, अन्य 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर