‘आंखों की गुस्ताखियां’ के टाइटल ट्रैक में शनाया कपूर ने चुराया सबका दिल, फिल्म के टाइटल ट्रैक ने सोशल मीडिया पर लाया एक सुरीला तूफान
रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
अभिनेत्री शनाया कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के टाइटल ट्रैक में सबका दिल चुरा लिया।
मुंबई। अभिनेत्री शनाया कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के टाइटल ट्रैक में सबका दिल चुरा लिया। बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपनी शुरूआत कर रही है। इस फिल्म में वह विक्रंत मैसी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जैसे ही रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर मानो एक सुरीला तूफान आ गया। जुबिन नौटियाल की आवाज और विशाल मिश्रा की धुन तो पहले ही जादू कर रही थी, लेकिन जो सबसे ज्यादा छा गई, वो थीं शनाया कपूर, जिनकी आंखों ने शब्दों से ज्यादा कह दिया।
इस फिल्म में शनाया बनी हैं ‘सबा’, एक नेत्रहीन लड़की, जो पहली मोहब्बत की मीठी-बेचैन गलियों में भटक रही है। इस गाने में वो हर फ्रेम में ऐसे चमकती हैं, जैसे बारिश में धूप की किरण। ना कोई बड़ा डायलॉग, ना कोई ड्रामा, बस उनकी अदाओं में, उनके इशारों में और उनके एक्सप्रेशन्स में है सारा जादू। शनाया और विक्रांत मैसी की केमिस्ट्री मानो किसी पुराने लव लेटर की तरह दिल को छू जाती है। थोड़ी शरारत, थोड़ी तड़प और बहुत सारा एहसास। इस गाने में शनाया की परफॉर्मेंस देखकर लगता नहीं कि यह उनके करियर की शुरुआत है। ‘सबा’ के किरदार को उन्होंने बड़े ही नाजुक और समझदार अंदाज में निभाया है। बिना बोले भी उनके एक्सप्रेशन्स बोलते हैं।
जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन संतोश सिंह का है और कहानी मानसी बागला ने लिखी और रची है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comment List