‘थामा’ में कैमियो करेंगे वरुण धवन, फिल्म में आयुष्मान खुराना से होगी कड़ी टक्कर
मुंबई में एक बड़े स्टूडियो में फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘थामा’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘थामा’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता दिनेश विजान इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा बना रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर के किरदार में दिखाई देंगे।
चर्चा है कि फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन की एंट्री हुई है, जो आयुष्मान से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। वरुण धवन फिल्म ‘थामा’ में कैमियो करने जा रहे हैं। कैमियो के दौरान वह वेयरवोल्फ बनकर वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि मुंबई में एक बड़े स्टूडियो में फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। आयुष्मान और वरुण के बीच ‘थामा’ में एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है। दोनों स्टार्स के बीच एक तगड़ी और रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है।
मेकर्स वरुण और आयुष्मान के खास सीक्वेंस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और ये काम कई इंटरनेशनल एक्शन एक्सपट्स की देखरेख में हो रहा है।आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ में इस सीन को भव्य बनाने के लिए कुछ इंटरनेशनल टैक्नीशियन की भी मदद ली गई है, जो इसे बेहद खास बनाने वाला है।
‘थामा’ में आयुष्मान के साथ लीड रोल रश्मिका मंदाना कर रही हैं। उनके अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें भी फिल्म में अहम किरदारों में होंगे। फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
Comment List