विवेक रंजन अग्निहोत्री ने घोषित की अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर की रिलीज़ डेट
दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर का एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है।
मुंबई। जानेमाने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर, 15 अगस्त को रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर के लिए निर्माता अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से हाथ मिलाया है, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था।
फिल्म निर्माता ने फिल्म द दिल्ली फाइल्स की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है, जो दो पार्ट्स में बनाई जाएगी। उन्होंने खुलासा किया है कि द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर का एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,अपने कैलेंडर पर मार्क करें: 15 अगस्त, 2025।
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित और अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी द्वारा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले निर्मित की जाने वाली फिल्म दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त, 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आईएमबुद्ध द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
Comment List