जब पता चला कि फराह खान मेरे गाने को कोरियोग्राफ करेंगी तो नर्वस हो गई थी : हरनाज संधू
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त नजर आएंगे
हरनाज संधू का कहना है कि जब उन्हें बताया गया कि फराह खान उनका गाना कोरियोग्राफ करेंगी, तो वह शॉक और नर्वस हो गई थी।
मुंबई। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का कहना है कि जब उन्हें बताया गया कि फराह खान उनका गाना कोरियोग्राफ करेंगी, तो वह शॉक और नर्वस हो गई थी। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू फिल्म ‘बागी 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘बागी’ का दूसरा गाना ‘बहली सोनी’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को बादशाह ने गाया है और कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है। हरनाज का लुक भी इस गाने में जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है।
हरनाज ने कहा- जब मुझे बताया गया कि फराह खान मेरा गाना कोरियोग्राफ करेंगी, तो मैं शॉक और नर्वस दोनों हो गई थी। वह एक संस्था हैं, जिनसे इंडस्ट्री के आइकॉनिक पल जुड़े हैं, लेकिन जैसे ही रिहर्सल शुरू हुई, मेरी टेंशन गायब हो गई। फराह मैम का स्टाइल ही अलग है, वो स्ट्रिक्ट भी हैं और इंस्पायरिंग भी। वो आपको आपके बेस्ट तक ले जाती हैं बिना दबाव महसूस कराए।
मिस यूनिवर्स ने कहा- यह सिर्फ डांस स्टेप्स की बात नहीं थी, उन्होंने मुझे कॉन्फिडेंट बनाया और फ्रेम को अपना बनाने का हौसला दिया। यह पूरा एक्सपीरियंस, साजिद नाडियाडवाला सर के विजन और हर्षा सर की गाइडेंस के साथ, मेरी लाइफ का खजाना रहेगा।
साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त नजर आएंगे। यह फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List