जानें राज काज में क्या है खास 

पटखनी देने की होड़ 

जानें राज काज में क्या है खास 

भगवा वाले आधा दर्जन लोगों की फिर से नींद उड़ी हुई है।

फिर उड़ी नींद :

भगवा वाले आधा दर्जन लोगों की फिर से नींद उड़ी हुई है। वे रात को भी चमक नींद में सोते हैं। जब भी उनके मोबाइल की घंटी बजती है, तो तुरंत भाग कर उठाते हैं। पता नहीं कब ऊपर से फरमान आ जाए। उनकी नींद उड़ाने में सबसे ज्यादा रोल हरकारों का है, जो बिना सिर पैर के भी बड़े-बड़े दावे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। राज का काज करने वाले भी लंच केबिनों में भाई साहबों के नाम लेकर मजे लेने में कोई कंजूसी नहीं बरतते। सबसे ज्यादा नींद उन लोगों की उड़ी हुई है, जिनका नाम हरकारों ने ड्रॉप होने वाली लिस्ट में डाल रखा है। बेचारे उन भाई लोगों की हालत तो और भी खराब है, जिन्होंने सुनी-सुनाई बात पर भी नए कपड़े सिलवाने के साथ ही बधाइयां भी ले लीं। अब इन भाई लोगों को कौन समझाए कि सपने पूरे करने के लिए सिर्फ दिल्ली तक भागदौड़ ही नहीं बल्कि माया की महारत भी कम्पलसरी है।

परेशानी लोकल लैंग्वेज :

सूबे के कई साहब लोग इन दिनों लोकल लैंग्वेज को लेकर काफी दु:खी हैं। उनका दु:खी होना भी लाजिमी है, चूंकि उन्हें लोकल लैंग्वेज आधी पल्ले पड़ती है, आधी नहीं। बेचारे बाद में अगल-बगल वाले से पूछ कर ही अपना काम चलाते हैं। अब भाई साहब के खास रत्न भी कम नहीं हैं, वे भी साहब लोगों से चार कदम आगे हैं। पहले तो प्रेम से समझाने की कोशिश करते हैं और जब पार नहीं पड़ती दिखती है, तो अपनी लोकल लैंग्वेज का फार्मूला अपना कर काम निकालते हैं। मसखरे भी कम नहीं हैं, भाई साहब की चाल-ढाल और हाव भाव के कई मायने निकाल बाजार में परोस रहे हैं।

Read More जानें राज काज में क्या है खास 

पटखनी देने की होड़ :

Read More प्रदूषण से उड़कर बादलों में घुलते कीटनाशक

इन दिनों पिंकसिटी में हाथ वाले भाई लोगों में एक-दूसरे को पटखनी देने की होड़ सी मची हुई है। छुटभैया नेता भी अपने आका की ताकत का दिखावा करने में कोई कसर नही छोड़ रहे। अब देखो न, शेखावाटी वाले भाई साहब का जलवा बरकरार रखने के लिए जयपुर वाले भाई साहब को बेमन से तरजीह दी जा रही है। बीते दिनों धरना-प्रदर्शन प्रोग्राम में इन भाई साहब की सक्रियता को देख हाथ वाले भाई लोगों का हाजमा तक खराब हो गया। राज का काज करने वालों में चर्चा है कि शेखावाटी वालों के खासमखास भाई साहब की आड़ में जोधपुर वाले जादूगरजी का जादू फीका करने की तैयारी में हैं। फिलहाल उनके नजदीकी जयपुर वाले पंडितजी के लिए जाजम का एक कोना ही खाली रखा जाता है।

Read More एआई के लाभ-हानि से बदलती जीवन रेखा

एक जुमला यह भी :

सूबे में इन दिनों एक जुमला जोरों पर है। जुमला भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि नई पीढ़ी के नए कामों को लेकर है। जुमला है कि गुलाबीनगर में भगवा वाली पार्टी के मेष राशि वाले मुखिया लहरिया, रक्षाबंधन और नंदोत्सव के बहाने अपना जलवा दिखाने में दिन-रात एक कर रहे हैं। लेकिन इस जुगाड़ से वे पार्टी के ओल्ड वर्कर्स के गले नहीं उतर रहे। ओल्ड वर्कर भी ढिंढ़ोरा पीट रहे हैं कि अब पार्टी नई पीढी वालों की बन कर रह गई है, जिसमें वर्कर्स को काम नहीं सिर्फ सेल्फी रील और मनोरंजन वालों की जरूरत है।

-एल. एल. शर्मा 
(यह लेखक के अपने विचार हैं।)

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प