हवा में हर तरफ जहर ही जहर है

हवा में हर तरफ जहर ही जहर है

वैज्ञानिक मानते हैं कि वायु प्रदूषण के उच्चतम स्तर की वजह से छोटे और विषैले कण विकसित हो रहे मस्तिष्क में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे मस्तिष्क में सूजन होती है।

पर्यावरण प्रदूषण 21वीं शताब्दी की सबसे बड़ी समस्या है। दिनोंदिन बढ़ती जनसंख्या औद्योगीकरण,शहरीकरण और अनियोजित विकास इस समस्या में  इजाफा कर रहे हैं। प्रदूषण के कारण भूमि, आकाश, जल, वायु सब प्रदूषित हो रहा है। लेकिन आधुनिकता की अंधी दौड़ के चलते किसी को इसकी चिंता नहीं कि आने वाली पीढ़ी और वर्तमान जनसंख्या इसके लिए कितनी भारी कीमत अदा कर रहे हैं।
प्रदूषित हवा और उसके प्रभाव को जानने के लिए, वैज्ञानिक नित नए शोध में जुटे हुए हैं। लेकिन हाल में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रदूषित हवा का अपराध से भी गहरा ताल्लुक है। वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं। तनाव और हार्मोन कार्टिसोल में वृद्धि का असर उनके मस्तिष्क को प्रभावित करने लगता है। उनमें बेचैनी और कसमसाहट होती है और वे अनैतिक और आपराधिक व्यवहार करने लगते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, वायु प्रदूषण न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह आपके अनैतिक व्यवहार के लिए जिम्मेदार भी है। एक्सपेरिमेंटल स्टडी के अनुसार, वायु प्रदूषण शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से हमारे अनैतिक व्यवहार से जुड़ा हुआ है।

अब तक के साक्ष्य बताते हैं कि वायु प्रदूषण में बुरे व्यवहार को बढ़ाने की क्षमता अधिक है। बचपन में वायु प्रदूषण का सामना करने वाले बच्चों में किशोरावस्था में अवसाद, व्यग्रता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। उस समय उत्पन्न हुई यह समस्याएं उनके समूचे जीवन को प्रभावित कर सकती हैं और उनके विकास की राह में बाधक बन सकती हैं। वैज्ञानिक मानते हैं कि वायु प्रदूषण के उच्चतम स्तर की वजह से छोटे और विषैले कण विकसित हो रहे मस्तिष्क में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे मस्तिष्क में सूजन होती है। इससे भावना और फैसले लेने के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क के हिस्से को नुकसान पहुंचता है। यह अध्ययन जर्नल ऑफ एब्नार्मल चाइल्ड साइकोलॉजी  में प्रकाशित हुआ है। यह रिसर्च स्वच्छ हवा के महत्व को बताने वाली एक चेतावनी है, जो यह दिखाती है कि शहरी क्षेत्रों में हरियाली की कितनी जरूरत है।  

समय समय पर हुए बहुत सारे अध्ययन यह बताते रहे हैं कि वायु प्रदूषण मस्तिष्क की गतिविधियों को प्रभावित करने में सक्षम है। अपराध को बढ़ावा देने के अलावा, यह मानसिक स्वास्थ्य में भी गंभीर गिरावट ला सकता है। मार्च 2019 के एक अध्ययन से यह भी पता चला है कि जहरीली, प्रदूषित हवा के संपर्क में आने  वाले किशोरों में मनोवैज्ञानिक घटनाओं का जोखिम अधिक होता है। जैसे कि आवाजें सुनना या घबराहट। लेड के बारे में कहा जाता है कि यह व्यवहार बदल डालता है। इससे सीखने और समझने में दिक्कत आती है। यह बच्चों के इंटेलीजेंट क्योंशेंट को कम कर देता था। शंघाई में एक अध्ययन के दौरान पाया गया कि सल्फर डाईऑक्साइड की अधिक मात्रा, जब हवा में होती है,तब अस्पतालों में मनोरोगियों की संख्या बढ़ जाती है। ज्यादातर अध्ययनों में  इस बात का खुलासा हुआ है कि है कि वायु प्रदूषण तनाव और व्यग्रता को बढ़ाता है और आप अनैतिक कार्यों की ओर आसानी से  अग्रसर हो जाते हैं। कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी् और  यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा्य  के जेसी बर्कहार्ट और उनके सहयोगियों द्वारा लिखे गए एक शोध पत्र के अनुसार, गंदी हवा में सांस लेना आक्रामक व्यवहार से जुड़ा हुआ है। अत्यधिक प्रदूषित हवा किशोरों में 7 दिनों के भीतर आत्महत्या के जोखिम को बढ़ा सकती है। किशोरों की सेहत पर हुआ एक अध्ययन इस बात की भी पुष्टि करता है कि प्रदूषित हवा का किशोरों के रक्तचाप पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 

इन अध्ययनों के आधार पर शोधकर्ताओं  ने निष्कर्ष निकाला है कि वायु प्रदूषण को कम करने से किशोर अपराध में कमी आ सकती है। प्रदूषित हवा के प्रभाव स्वास्थ्य और पर्यावरण  पर ज्ञात प्रभावों से कहीं आगे तक जाते हैं। फिर भी कई देशों में वायु प्रदूषण उच्च बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में दस में से नौ लोग अब जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। लेकिन अब तमाम शोध और अध्ययन के आधार पर हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि खराब वायु गुणवत्ता हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए खराब है। इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय सरकारों द्वारा अधिक टिकाऊ परिवहन, कुशल और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और उपयोग तथा अपशिष्ट  प्रबंधन  विकसित करके ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि हमारे देश के भविष्य और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा की जा सके।         

Read More जानें राज काज में क्या है खास 

-गीता यादव
(ये लेखिका के अपने विचार हैं)

Read More झुलसती संवेदनाएं और नाकाम होती व्यवस्था

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश