सहायक लोको पायलट भर्ती में एप्टीटयूड टेस्ट को लेकर नोटिस जारी : तकनीकी समस्या से प्रभावित अभ्यर्थी ही दोबारा देंगे परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर किया स्पष्ट
आरआरबी के अनुसार अभ्यर्थी कैंडिडेट लॉगिन पेज पर लॉगइन कर जांच लेें कि उन्हें पुन: परीक्षा में बैठने की सलाह दी गई है या नहीं।
अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट भर्ती में एप्टीटयूड टेस्ट को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूरी परीक्षा को निरस्त नहीं करने के संबध में जानकारी दी गई है। इसके बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। आरआरबी की ओर से जारी नोटिस मंे स्पष्ट किया गया है कि 15 जुलाई को आयोजित किए गए एप्टीटयूड टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर लॉक होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इन शिकायतों की जांच के बाद तकनीकी समस्याओं के कारण प्रभावित हुए उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में स्पष्ट है कि पूरी परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया है। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का रिएग्जाम होगा, जिन्हें तकनीकी समस्या का सामाना करना पड़ा था।
ऐसे देख सकेंगे
आरआरबी के अनुसार अभ्यर्थी कैंडिडेट लॉगिन पेज पर लॉगइन कर जांच लेें कि उन्हें पुन: परीक्षा में बैठने की सलाह दी गई है या नहीं। लॉगिन पेज का लिंक आपको सूचित कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को पुन: परीक्षा में बैठने की सलाह दी गई है, उन्हें ईमेल भी भेजे जा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा पुन: आयोजित की जानी है, उन्हें परीक्षा की तिथि और परीक्षा का समय व परीक्षा केन्द्र के संबध में जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

Comment List