वन्दे भारत ट्रेन से जुड़ेगा अजमेर, कैरिज कारखाने में मरम्मत भी होगी

रेल मंत्री वैष्णव ने दी सौगात

वन्दे भारत ट्रेन से जुड़ेगा अजमेर, कैरिज कारखाने में मरम्मत भी होगी

रेल मंत्री ने लोको कारखाना पहुंचकर भाप का इंजन देखा। वैष्णव ने कहा कि इंजन की सीटी सुनकर पुरानी यादें ताजा हो गई। वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा से गतिविधियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

कासं/अजमेर। रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर के कैरिज कारखाने को ‘वन्दे भारत’ ट्रेन की आवधिक मरम्मत किए जाने का उपहार दे गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वन्दे भारत ट्रेन की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। रेल मंत्री वैष्णव ने कैरिज वर्कशॉप में पेन्ट अनुभाग, बोगी, एसी, रिबिल्डिंग सहित कई अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होेंने मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक अबरोल से कारखाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।  

कर्मचारियों से बोले-क्या चाहते हो
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से सवाल पूछा कि बोलो क्या चाहते हो। कर्मचारियों ने कारखाने को प्रोडेक्शन यूनिट बनाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित कई सारी मांगें रखीं। उन्होंने घोषणा की कि अजमेर में अब आने वाले दिनों में वन्दे भारत ट्रेन की आवधिक मरम्मत की जाएगी। इसके लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे। 

पुरानी यादें ताजा हो गई
रेल मंत्री ने लोको कारखाना पहुंचकर भाप का इंजन देखा। वैष्णव ने कहा कि इंजन की सीटी सुनकर पुरानी यादें ताजा हो गई। वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा से गतिविधियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उसके बाद अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने बुक स्टॉल से ‘महासमर’ नामक एक किताब का सेट 3000 रुपए नकद देकर खरीदा। स्टेशन री-डेवलपमेन्ट कार्य के बारे में अधिकारियों से बातचीत करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश