ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं की तारीख का फर्जी लेटर वायरल : अभ्यर्थियों में खलबली, रेल प्रशासन ने किया खंडन
सोशल साइट पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है
रेल मंत्रालय के स्तर से फिलहाल इस पर कोई निर्देश नहीं है।
अजमेर। रेलवे की ओर से ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा शुरू होने का नोटिस वायरल होने की सूचना से अभ्यर्थियों में हलचल मची हुई है। नोटिस के अनुसार सीबीटी जुलाई में शुरू होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन रेल अधिकारियों ने इसका खण्डन किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 21 जनवरी को रेलवे में ग्रुप डी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। 23 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद से प्रक्रिया रुकी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया और सोशल साइट पर एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रुप डी की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलने की जानकारी दी जा रही है। इस नोटिस को देखने के बाद अभ्यर्थियों में जबरदस्त हलचल है। लेकिन किसी भी रेलवे भर्ती की वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अभ्यर्थी हैरान-परेशान हैं।
अभ्यर्थी भ्रमित न हों
रेल अधिकारियों के अनुसार इस तरह का कोई भी नोटिस ना तो जारी हुआ है। ना ही ग्रुप डी की परीक्षा तिथियां तय की गई हैं। रेल मंत्रालय के स्तर से फिलहाल इस पर कोई निर्देश नहीं है।

Comment List