कुल्लू-मनाली घूमने गए ब्यावर के चार युवकों की मौत, तीन लापता
8 जुलाई को निकले थे घर से, अगले दिन से ही परिजन से कटा संपर्क
संदीप सांगेला पुत्र पप्पू, लखन पंडित व अक्षय कुमावत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनके परिजन भी उनकी तलाश के लिए हिमाचल रवाना हो गए है।
ब्यावर। शहर से गत सप्ताह हिमाचल के हिल स्टेशन कुल्लू मनाली घूमने गए सात युवकों का दल हिमाचल में हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार को चार युवकों की मौत के समाचार मिलते ही पूरा शहर स्तब्ध हो गया जबकि तीन युवक अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त होने पर आज सुबह परिजन हिमाचाल के लिए रवाना हो गए। परिजन हिमाचल में प्रशासन एवं पुलिस से अपने लाडलों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे है।
जानकारी के अनुसार ब्यावर के चर्च रोड वाल्मीकि बस्ती से लालचंद उर्फ सोनू पुत्र हजारीलाल डुलगच, साहिल तेजी पुत्र लक्ष्मण तेजी, संदीप सांगेला पुत्र राजू सांगेला, नितेश उर्फ लखन पंडित पुत्र राजू पंडित, कुमावत कॉलोनी निवासी नरेन्द्र उर्फ गबलू पुत्र भगवानसिंह तंवर, सेंदड़ा रोड निवासी अक्षय कुमावत एवं ज्ञानचंद सिंघल नगर निवासी चेतन सांखला पुत्र नरेश सांखला गत 8 जुलाई को घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे। जहां भारी बारिश से मची तबाही में फंस गए। इसके बाद से उनका परिजन से कोई संपर्क नहीं हो पाया। आज इनमें से चार युवकों की मौत के समाचार आए हैं। जिसके चलते शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। जबकि तीन युवकों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। न ही उनका परिजनों से किसी प्रकार का कोई संपर्क हो पाया है। गंभीर बात तो यह है कि अभी तक ब्यावर प्रशासन के पास अधिकारिक रूप से किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। मगर सोशल मीडिया पर जिस तरह से फोटो वायरल हुए हंै और शवों पर जो चिन्ह देखे गए हैं उससे परिजन ने उनकी पहचान कर ली है। मृतकों में लालचंद डुलगच, साहिल तेजी, नरेन्द्र उर्फ गबलू तथा चेतन सांखला के नाम बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजन तुरंत हिमाचल के लिए रवाना हो गए। उधर संदीप सांगेला पुत्र पप्पू, लखन पंडित व अक्षय कुमावत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनके परिजन भी उनकी तलाश के लिए हिमाचल रवाना हो गए है। बताया जाता है कि मृतक युवक व्यास नदी के विकराल रूप की चपेट में आ गए।
तन्नूर में मिला तेजी का शव
घूमने गए युवकों में से साहिल तेजी का शव कुल्लू जिले के तन्नूर थाना इलाके में व्यास नदी से बरामद किया गया है। तन्नूर थाने के कांस्टेबल के अनुसार साहिल के शव को कुल्लू के अस्पताल में रखा गया है। परिजन की ओर से उसकी पहचान कर ली गई है। उसके हाथ के पंजे पर ऊपर की ओर संग्राम अंकित था। जिससे परिजनों ने उसकी पहचान की है।
चंद्रताल में मिला तंवर का शव
बताया जा रहा है कि मृतक युवक नरेन्द्र तंवर का शव कुल्लू के ही चंद्रताल में मिला है। उसे भी नदी के बहाव से निकाला गया है। शव को वहां के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया है। नरेन्द्र के भी एक हाथ पर टेटू बना हुआ था। जिसके बीच गबलू अंकित हो रखा है। जिससे उसकी पहचान की गई है।
हाथ के पंजे के निशान से हुई पहचान
मृतक लालचंद डुलगच की पहचान भी उसके हाथ पर बने एक टेटू से हुई है। बताया गया है कि उसने हाथ की कलाई और कोहनी के बीच में हाथ का पंजा बना हुआ है तथा बेटे का नाम मानवीर लिखा है। जिससे परिजनों ने उसकी पहचान की है। पहचान के बाद परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए।

Comment List