राज्यपाल ने अजमेर में की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन
अधिकारियों को जनहित से जुड़ी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की नसीहत
पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखकर कचरा किसी भी परिस्थितियों में जलाया नहीं जाए। राजकीय कार्यालय भवनों की छतों तथा परिसरों के खाली स्थान का इसके लिए उपयोग करें।
अजमेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा कर जनहित से जुड़ी समस्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की नसीहत दी। उन्होंने कहा जिले के चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए। कोरोना के प्रति सावधानी रखें। जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को केन्द्र में रखकर कार्य करें। उचित मूल्य की दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के अनुसार बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को भी गेहूं मिलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा आगामी मानसून के दौरान पौधरोपण के लिए बड़े पौधों को प्राथमिकता देनी चाहिए, साथ ही लगाए गए पौधों के लिए पानी तथा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाए। सुरक्षा तथा पानी उपलब्ध कराने वाले क्षेत्र को ही पौधरोपण के लिए चुनें। मनरेगा योजना में प्रति जॉब कार्ड औसत श्रमिक दिवस बढ़ाने की आवश्यकता है।
राइजिंग राजस्थान के एमओयू की भी बैठक में समीक्षा की गई। उन्होंने कहा राजीविका के निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय करें। उन्हें उद्यम की तरह से संचालित करने के लिए तैयार किए जाने की आवश्यकता है। समूह स्वयं को संचालित करने में सक्षम होना चहिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाकर प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाएं। इन्हें पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए स्थाई व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए पंचायत समिति स्तर पर कार्यों की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाए। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत अभियान एक सतत् प्रक्रिया है। समस्त परिवारों के शौचालय कार्यशील रहने चाहिए। संग्रहित कचरे का पृथक्करण करने के बाद आर्थिक गतिविधियों में उपयोग सुनिश्चित करें। पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखकर कचरा किसी भी परिस्थितियों में जलाया नहीं जाए। राजकीय कार्यालय भवनों की छतों तथा परिसरों के खाली स्थान का इसके लिए उपयोग करें।
मोटरेबल रोड अवश्य हो
उन्होंने कहा जिले की हर बसावट में चारपहिया वाहनों के माध्यम से आवागमन संभव कराने के लिए सड़क सम्पर्क आवश्यक है। डामरीकरण से वंचित सड़कों के लिए विभिन्न मदों का उपयोग कर मोटरेबल सड़क बनाएं। उन्होंने कहा कि जिले को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रखा जाना चाहिए। स्वामित्व योजना के पट्टा पार्सल का वितरण कर समस्त व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य करें।
पुष्कर में किए ब्रह्मा मंदिर के दर्शन
बागड़े ने मंगलवार को तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।मंदिर पहुंचने पर मंदिर के महंत एवं पुजारियों ने उनका स्वागत कर ब्रह्मा मंदिर की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि पुष्कर धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ राजस्थान की आध्यात्मिक पहचान भी है।
Comment List