'सर तन से जुदा' करने का नारा लगाने के मामले में आरोपी खादिम गौहर चिश्ती को पुलिस लेकर पहुंची अजमेर, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के निजाम गेट पर मौन जुलूस में भड़काऊ भाषण का मामला

'सर तन से जुदा' करने का नारा लगाने के मामले में आरोपी खादिम गौहर चिश्ती को पुलिस लेकर पहुंची अजमेर, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

गौहर चिश्ती 10 से 12 दिन पूर्व जयपुर से फ्लाइट के जरिये हैदराबाद भाग गया था।

अजमेर। अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के निजाम गेट पर मौन जुलूस में भड़काऊ भाषण व नारेबाजी करने और 'सर तन से जुदा' करने का नारा लगाने के मामले में आरोपी खादिम गौहर चिश्ती को पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीति रात करीब दो बजे अजमेर ले आई । शुक्रवार सुबह एसपी चूनाराम जाट ने मीडिया को बताया कि गौहर चिश्ती 10 से 12 दिन पू्र्व जयपुर से फ्लाइट के जरिये हैदराबाद भाग गया था। वहां जाने से पहले और बाद वह कहां-कहां किसके पास रहा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 एसपी जाट ने बताया कि गौहर चिश्ती को हैदराबाद में शरण देने वाले  को भी पकड़ा है । उससे भी पूछताछ की जा रही है । उसने गौहर चिश्ती फरारी के दौरान अपना मोबाइल भी कॉल करने के लिए दे रखा था। जिसके जरिए गौहर कई लोगों से संपर्क में था। एसपी जाट ने बताया कि पुलिस ने सादावर्दी में गौहर चिश्ती की रेकी की । उसने भागने का भी प्रयास किया।  लेकिन हैदराबाद पुलिस के सहयोग से उसे दबोच लिया गया । उसके फाइनेंशियल अकाउंट और संपर्क सूत्रों के बारे में जांच की जाएगी।


उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड के संबंध में भी उससे पूछताछ की जायेगी। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि गुहार कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों से संपर्क था । लेकिन सरवर चिश्ती के बारे में उन्होंने कहा उसे कोर्ट से पाबंद करने की कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा उन्होंने मामले में एनआईए द्वारा संपर्क नहीं किए जाना बताया है। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल जयनारायण ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 17 जून को दोपहर में उसकी ड्यूटी निजाम गेट पर थी । जहा कुछ खादिमों द्वारा गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए भाषण दिया । एक रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगा रखा था। हजारों लोगों की भीड़ दरगाह के सामने थी । गौहर चिश्ती ने भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की गई । उसने धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या के लिए लोगों को दुष्प्रेरित किया। इसी संबंध में ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि उक्त मामले में चार आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों में ताजिम सिद्धिकी,  फखर जमाली, रियाज हसन दल और मोईन खान थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश