ममता हुई कलंकित : लालन-पालन में लाचार मां ने 3 वर्षीय बेटी को आनासागर झील में फेंका

गहरी नींद में सो गई तो उसे झील में धकेल दिया

ममता हुई कलंकित : लालन-पालन में लाचार मां ने 3 वर्षीय बेटी को आनासागर झील में फेंका

उनसे रात के समय में यूं सड़क पर घूमने का कारण पूछा तो युवक ने अपना नाम अल्केश गुप्ता व महिला ने अंजलि सिंह उर्फ प्रिया निवासी बनारस हाल किराएदार जटिया हिल्स बताया।

अजमेर। एक कलियुगी मां ने बुधवार तड़के ममता को शर्मसार कर 3 वर्षीय बेटी को आनासागर झील में फेंक कर हत्या कर दी। उसने हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर मां को गिरफ्तार कर लिया। उसने लालन-पालन करने में असक्षम होने के कारण हत्या करना बताया है। उससे मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक (अजमेर उत्तर) रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि क्रिश्चियनगंज हैडकांस्टेबल गोविन्द शर्मा सुबह 4 बजे गश्त करते हुए वैशाली नगर से बजरंगगढ़ की ओर जा रहे थे।

स्कैचर शौरूम के पास सामने एक पुरुष व महिला पैदल आ रहे थे। उनसे रात के समय में यूं सड़क पर घूमने का कारण पूछा तो युवक ने अपना नाम अल्केश गुप्ता व महिला ने अंजलि सिंह उर्फ प्रिया निवासी बनारस हाल किराएदार जटिया हिल्स बताया। उसने बताया कि अल्केश के साथ लिव-इन में रहती है। अल्केश सिटी हॉस्पिटल के सामने ललित किचन पर काम करता है। उसने बताया कि मैं रोजाना की तरह मेरी 3 वर्षीय बेटी काव्या सिंह उर्फ आरू के साथ पैदल घर से अल्केश के पास आ रही थी। लगभग रात 10 बजे के आसपास हॉस्पिटल के पीछे नाले की पुलिया के पास से मेरी बेटी अचानक गायब हो गई। जिसकी रातभर तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आप उसे तलाश कराने का प्रयास करें। 

पालने के लिए पैसा नहीं तो मार दिया
पुलिस पूछताछ में अंजलि ने बताया कि पति राजू से कुछ समय से पारिवारिक विवाद होने के कारण वह उसे छोड़कर अलग रहने लगी। इस दौरान उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई। इससे बच्ची का लालन-पालन करने में उसे बहुत ज्यादा परेशानी होने लगी। इससे वह मानसिक रूप से अवसाद में रहने लगी। इसलिए उसने बच्ची को मारने की साजिश रच डाली। आनासागर चौपाटी के आगे नई रैलिंग के यहां पहले बेटी को सुलाया। जब वह गहरी नींद में सो गई तो उसे झील में धकेल दिया। बटी की हत्या के आधा घंटे बाद उसने अल्केश को बुलाकर बेटी के गुम हो जाने की जानकारी दी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर के कालवाड़ रोड पर पानी की लाइन डालते समय JCB से खुदाई के दौरान CNG पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई,...
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश
इजरायल से भारत को 40 हजार लाइट मशीन गनों की आपूर्ति शीघ्र 
डीके शिवकुमार दिल्ली पुलिस की ओर से भेजे गए समन पर हैरान, ईओडब्ल्यू कार्रवाई पर उठाए सवाल
‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल