ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों पर रहेगी विशेष नजर

प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा

 ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों पर रहेगी विशेष नजर

आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौन से अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे।

अजमेर। आरपीएससी की ओर से 11 से 21 अक्टूबर तक 9 जिला मुख्यालयों पर प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 1 लाख 80 हजार, ग्रुप-बी व सी में 2-2 लाख, ग्रुप-डी में 200 तथा ग्रुप-ई में 5 हजार से अधिक कुल लगभग 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौन से अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे। केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पृथक से तैयार कर आयोग को प्रेषित करेंगे। परीक्षा 2022 कुल 26 विभिन्न विषयों के छह हजार पदों के लिए आयोजित की जा रही है।  

ग्रुप-ए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज परीक्षा 566 केन्द्रों पर

अटल ने कहा कि 11 अक्टूबर को ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा 9 से 10.30 बजे तक 566 केन्द्रों पर तथा 2 से 5 बजे तक एग्रीकल्चर की परीक्षा 14 केन्द्रों एवं गणित विषय की परीक्षा 89 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। 9 से 12 बजे तक की पारी में 87 केन्द्रों पर बायोलॉजी, 10 केन्द्रों पर म्यूजिक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक 88 केन्द्रों पर कॉमर्स एवं 44 केन्द्रों पर फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक 170 केन्द्रों पर संस्कृत एवं 2 से 5 बजे तक 140 केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

साक्षात्कार आज

Read More हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानें पूरा टाइम टेबल

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के होम साइंस- फूड न्यूट्रिशन विषय के साक्षात्कार आरपीएससी में मंगलवार को होंगे। साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 

Read More रिहायशी इलाके में एक बार फिर की दस्तक : सीसीटीवी फुटेज में घर में बने गार्डन में दिखा, वन विभाग की टीम लगातार कर रही सर्च

Post Comment

Comment List

Latest News

हेरिटेज डोर सीजन-2 : 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक, जंतर मंतर पर डेजी शाह, शालीन भनोट और साहिल सलाथिया ने बिखेरी ग्लैमर की चमक हेरिटेज डोर सीजन-2 : 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक, जंतर मंतर पर डेजी शाह, शालीन भनोट और साहिल सलाथिया ने बिखेरी ग्लैमर की चमक
विश्व विरासत स्थल जंतर मंतर रविवार को फैशन और ग्लैमर के अनूठे संगम का साक्षी बना। यहां हेरिटेज डोर सीजन-2...
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी