ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों पर रहेगी विशेष नजर
प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा
आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौन से अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे।
अजमेर। आरपीएससी की ओर से 11 से 21 अक्टूबर तक 9 जिला मुख्यालयों पर प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 1 लाख 80 हजार, ग्रुप-बी व सी में 2-2 लाख, ग्रुप-डी में 200 तथा ग्रुप-ई में 5 हजार से अधिक कुल लगभग 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौन से अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे। केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पृथक से तैयार कर आयोग को प्रेषित करेंगे। परीक्षा 2022 कुल 26 विभिन्न विषयों के छह हजार पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
ग्रुप-ए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज परीक्षा 566 केन्द्रों पर
अटल ने कहा कि 11 अक्टूबर को ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा 9 से 10.30 बजे तक 566 केन्द्रों पर तथा 2 से 5 बजे तक एग्रीकल्चर की परीक्षा 14 केन्द्रों एवं गणित विषय की परीक्षा 89 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। 9 से 12 बजे तक की पारी में 87 केन्द्रों पर बायोलॉजी, 10 केन्द्रों पर म्यूजिक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक 88 केन्द्रों पर कॉमर्स एवं 44 केन्द्रों पर फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक 170 केन्द्रों पर संस्कृत एवं 2 से 5 बजे तक 140 केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
साक्षात्कार आज
सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के होम साइंस- फूड न्यूट्रिशन विषय के साक्षात्कार आरपीएससी में मंगलवार को होंगे। साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

Comment List