पुष्कर मेले में लोक कला और संस्कृति की छटा बिखरी : गऊघाट पर सजी 56 भोग की झांकी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ध्वजारोहण से किया शुभारंभ
मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने का किया वादा
विश्व विख्यात पुष्कर मेले की विधिवत शुरूआत रिमझिम फुहारों के बीच उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेला स्टेडियम में राष्ट्रगान के बीच झंडारोहण कर किया। इसके साथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं पशु प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुष्कर मेले के लिए इस वर्ष 70 लाख रुपए का बजट बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दिया है।
पुष्कर। विश्व विख्यात पुष्कर मेले की विधिवत शुरूआत गुरुवार को रिमझिम फुहारों के बीच उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेला स्टेडियम में राष्ट्रगान के बीच झंडारोहण कर किया। इसके साथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं पशु प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुष्कर मेले के लिए इस वर्ष 70 लाख रुपए का बजट बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दिया है। उन्होंने पुष्कर मेले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थानी संस्कृति एवं घूमर नृत्य को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए 19 नवंबर से राजस्थान के सातों संभाग मुख्यालयों पर घूमर नृत्य का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पुष्कर के ब्रह्मलोक कोरिडोर की डीपीआर तैयार कार्य जल्द ही शुरू करने की कहा। इस दौरान उन्होंने मेला मैदान में घूमर नृत्य की प्रस्तुति के दौरान बालिकाओं के साथ नृत्य किया।
इससे पूर्व पुष्कर के ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश दाधीच ने मुख्यअतिथि एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को विधिवध रूप से पूजा-अर्चना करवाई। शुभारंभ पर पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक लोक कलाकारों ने अलग-अलग वाद्य यंत्रों व नृत्य की प्रस्तुति देकर मेले में लोक कला एवं संस्कृति की छटा बिखेरी। यात्रा की शुरूआत ब्रह्मा मंदिर से हुई जो मुख्य मार्गो से होती मेला स्टेडियम पहुंचने पर सम्पन्न हुई। पुष्कर मेले के शुभारंभ के मौके पर विभिन्न घाटों पर महाआरती की गई। इसी कड़ी में जयपुर घाट पर नगर परिषद पुष्कर की ओर से पंडित चन्द्रशेखर गौड़ के मंत्रोच्चार के बीच महाआरती का आयोजन किया गया।
फुटबॉल मैच में मेजबान जीते, मेहमान हारे
मेले के शुभारंभ पर मेला स्टेडियम में पर्यटन विभाग व मेला विकास समिति की ओर से देशी और विदेशी टीमों के बीच चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच आयोजित किया गया। एक घंटे चले इस रोमांचक मैच में मेजबानी कर रही स्थानीय युवकों की टीम विदेशी टीम पर भारी पड़ी। स्वदेशी टीम ने 2 गोल किए। इसके मुकाबले विदेशी टीम ने एक गोल किया। मांडणा प्रतियोगिता में जिले की 8 पंचायत समितियों की 40 ग्रामीण महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान 1 इजरायल की विदेशी पर्यटक ने भी इजरायल भाषा में लिखा साथ ही अंग्रेजी में वी लव इजरायल लिखकर मांडणा बनाया।
राजस्थानी गीत पर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति
मेले के शुभारंभ पर पुष्कर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब दो सौ से अधिक छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर मेला मैदान में मौजूद देशी-विदेशी मेलार्थियों का मनमोह लिया। इस दौरान दर्शकों ने छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

Comment List