एसआई समेत विभिन्न विभागों में होगी 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती : आरपीएससी ने पांच और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मांगे आवेदन
एसआई परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट
गृह विभाग ने उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए एक जनवरी 2026 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 से कम होनी चाहिए।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को पांच प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पुलिस उपनिरीक्षक सहित पांच विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी हैं। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उन्होंने आवेदन किया जा रहा है, वह उसके लिए पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं।
एसआई परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट
गृह विभाग ने उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए एक जनवरी 2026 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 से कम होनी चाहिए। यह पद आयोग ने वर्ष 2021 में विज्ञापित किए थे। इसके बाद इन पदों के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। इसलिए जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 को अधिक आयु के होते हैं, उन्हें नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस प्रतियोगी परीक्षा के कुल 1015 पदों में एसआई परीक्षा में उपनिरीक्षक (एपी) के 896 पद, उपनिपरीक्षक (एपी) सहरिया के 4 पद, उपनिरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, उपनिरीक्षक (आईबी) के 26 पद और प्लाटून कमांडर (आरएएसी) के 64 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जाएगी।
भर्तियों का ब्यौरा
उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग में 1015 पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) में 281 पद के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) में 1100 पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में 3225 पदों के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में 6500 पदों के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

Comment List