दो थानों की पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर

सेंदड़ा एवं जैतारण पुलिस की कार्रवाई: दो कारों से 761 किलो डोडा पोस्त पकड़ा

दो थानों की पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर

डोडा पोस्त की तस्करी की सूचना पर बर थाना पुलिस ने बिरांटिया टोल नाके के समीप मंगलवार देर रात नाकाबंदी कर रखी थी। इस बीच आई ईनोवा व क्रेटा लग्जरी कारों को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो तस्करों ने पुलिस को देख फायरिंग करना शुरू कर दिया।

ब्यावर। पाली जिले के सेंदड़ा एवं बर थाना पुलिस पर मंगलवार देर रात नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी करीब 12 से अधिक राउंड फायर किए। फायरिंग कर तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए है। सेंदड़ा एवं जैतारण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो कारों से 761 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पाली जिला पुलिस तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। गनीमत रही कि तस्करों की फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार डोडा पोस्त की तस्करी की सूचना पर बर थाना पुलिस ने बिरांटिया टोल नाके के समीप मंगलवार देर रात नाकाबंदी कर रखी थी। इस बीच आई ईनोवा व क्रेटा लग्जरी कारों को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो तस्करों ने पुलिस को देख फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने खुद का बचाव किया। इस दौरान एक कार टोल नाके से आगे निकल गई जबकि दूसरे ने वापस गाड़ी को घुमाया और सेंदड़ा की ओर भाग आया। सेंदड़ा पुलिस को सूचना दी तो सेंदड़ा थानाधिकारी ने धोलाराम ने मय टीम के कालाबड़ की फाटक के समीप नाकाबंदी कर दी। जैसे ही कार आई उसे रूकवाने का प्रयास किया, मगर तस्करों ने यहां भी पुलिस को देख फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बेरिकेड की आड़ में खुद को बचाया तो तस्करों ने कार को सड़क से नीचे उतार ली। जिसके कारण कार आगे नहीं बढ़ पाई। रात का अंधेरा होने से तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया तथा थाने लाकर जांच की तो उसमें 4 सौ किलो डोडा पोस्त भरा मिला। उधर, बर पुलिस ने भी तस्करों के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज किया है।

जैतारण पुलिस ने टायर किया बर्स्ट
बिरांटिया टोल नाके से आगे निकली कार को भी जैतारण पुलिस ने समोखी के समीप घेर लिया। थानाधिकारी अनिलकुमार विश्नोई ने बताया कि तस्करों की कार का टायर बर्स्ट किया गया। जिसके बाद वे गाड़ी छोड़ भाग छूटे। कार से 360 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। कार में फर्जी नंबर प्लेट तथा एक लोडेड देशी कट्टा भी मिला है। जिसे जब्त कर लिया गया है।

स्पेशल टीम के निर्देशन में थी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि मंगलवार को स्पेशल टीम के निर्देशन में तस्करों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की गई थी। कार्रवाई में स्पेशल टीम के सीआई हींगलाजदान चारण, साइबर थाने के हैडकांस्टेबल गौतम आचार्य भी शामिल थे।

इनका कहना है
डोडा पोस्त तस्करों ने कालाबड़ फाटक के समीप पुलिस पर फायर किया है। रात का अंधेरा होने के कारण वे भाग छूटे। पुलिस ने जो कार पकड़ी है, उसमें डोडा पोस्त भरा मिला है। तस्करों की तलाश की जा रही है। -धोलाराम, थानाधिकारी सेंदड़ा

Read More तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग

फायर की घटना मेरे यहां नहीं हुई है। लेकिन बर से इधर भाग कर आए तस्करों की गाड़ी को समोखी के पास घेरा और टायर को बर्स्ट कर रोका। तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गए है। कार में डोडा पोस्त भरा है। जिसे जब्त कर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -अनिलकुमार विश्नोई, थानाधिकारी जैतारण

Read More नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे से शव बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग