मांगों को लेकर पशुपालकों ने भरी हुंकार, विधानसभा-सचिवालय घेराव की चेतावनी : चुनाव में किसानों की आमदनी दूना करने वाली भाजपा अपना वादा भूली- जूली

किसानों एवं पशुपालकों को सेक्ससॉर्टेड सीमन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए

मांगों को लेकर पशुपालकों ने भरी हुंकार, विधानसभा-सचिवालय घेराव की चेतावनी : चुनाव में किसानों की आमदनी दूना करने वाली भाजपा अपना वादा भूली- जूली

दुग्ध उत्पादकों की सात माह से बकाया मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना की राशि 320 करोड़ रुपए एवं मिड डे मील योजना के अंतर्गत बकाया राशि को एक मुश्त जारी किया जाए।

अजमेर। शहर में रविवार को आयोजित श्वेत क्रांति सहकार महाकुंभ में पशुपालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हुंकार भरी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अजमेर डेयरी अयक्ष रामचन्द्र चौधरी ने चेतावनी दी है कि एक सितम्बर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, यदि इससे पहले पशुपालकाें का बकाया भुगतान नहीं किया तो विधानसभा और सचिवालय का घेराव करेंगे। अजमेर डेयरी अध्यक्ष चौधरी की ओर से कच्छावा गार्डन म आयोजित श्वेत क्रांति सहकार महाकुंभ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि किसानाें की आमदनी दुगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अपना वादा नहीं निभा  रही है। किसानों को खाद तक नहीं मिल रही है। कानून व्यवस्था से लेकर बाढ़ से निपटने तक में सरकार विफल रही है। 

सरकार को आपदा में हमारा साथ देना चाहिए: चौधरी
महाकुंभ में डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालकाें को सम्बोधित करतेकहा कि दुग्ध उत्पादकों को पिछले सात माह से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना की 320 करोड़ रुपए एवं मिड डे मील योजना के अंतर्गत भी 320 करोड़ रुपए की राशि बकाया है, लेकिन सरकार भुगतान नहीं कर रही है। इस बार प्रदेश में अतिवृष्टि से किसानों एवं पशुपालकों के सामने विपरीत परिस्थितियों उत्पन्न हो गई हैं, जिससे उन्हें पशु आहार व पशुओं के लिए चारा खरीदने में भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे संकट के समय राज्य सरकार द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने से किसानों व दूध उत्पादकों के सामने कोढ़ में खाज वाली स्थिति हो गई है जबकि संकट के इस समय में होना यह चाहिए कि भारत सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से पशुपालकों को फसल बीमा की राशि एवं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर चारा अनुदान तत्काल जारी करवाना चाहिए। कार्यक्रम को किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, पूर्व विधायक किशनगढ़ नाथूराम सिनोदिया व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने भी सम्बोधित किया। 

ये रखी गई मांगें 
-दुग्ध उत्पादकों की सात माह से बकाया मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना की राशि 320 करोड़ रुपए एवं मिड डे मील योजना के अंतर्गत बकाया राशि को एक मुश्त जारी किया जाए। 
- अतिवृष्टि प्रभावित किसानों एवं पशुपालकों को राहत-फसल बीमा राशि तत्काल जारी की जाए। 
- चारा अनुदान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर तुरंत दिया जाए। 
- राजस्थान में दुग्ध उत्पादन में शीर्ष पर बनाए रखने के लिए समय पर भुगतान और अनुदान देकर उत्पादन मंे आ रही गिरावट को रोका जाए। - डेयरी में 2500 पदाें पर भर्ती की जाए। 
- किसानों एवं पशुपालकों को सेक्ससॉर्टेड सीमन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प