किन्नरों के दो गुटों में हुआ आपस में झगड़ा

एक दूसरे से की जमकर मारपीट

किन्नरों के दो गुटों में हुआ आपस में झगड़ा

किन्नरों ने एक दूसरे को फर्जी किन्नर बताकर लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।

अजमेर। तोपदड़ा क्षेत्र में जजमानों से बधाईयां लेने को लेकर किन्नरों के दो गुट में झगड़ा हो गया। उन्होंने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। इसमें दो किन्नर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किन्नरों ने एक दूसरे को फर्जी किन्नर बताकर लोगों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। बाद में वह क्लॉक टावर थाने पहुंचे और वहां भी पुलिस के सामने एक दूसरे से मारपीट कर दी। इतना नहीं कुछ ने तो अर्द्धनग्न होकर रोष भी जताया। फिलहाल पुलिस ने मामले में समझाइश कर दोनों पक्ष को अपनी रिपोर्ट लिखित में देने व उस पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। 

जानकारी के अनुसार , तोपदड़ा में कुछ किन्नर बधाई लेने के लिए गए थे। इस दौरान उनका दूसरा गुट भी वहां आ गया और एक दूसरे पर लोगों से अवैध व जबरन वसूली करने का आरोप लगाने लगे। उनमें पहले कहासुनी हुई । फिर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गई । इस दौरान किन्नर शिवानिया व अन्य जख्मी हो गई। जिसे जेएलएन अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा। इसके बाद किन्नरों के दोनों गुट क्लॉक टावर थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस के सामने भी उनमें मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। अर्द्धनग्नन होकर भी किन्नरों ने रोष जताया।

एक पक्ष की किन्नर काजल बाई का कहना है कि सांसी बस्ती की औरते व उनके बेटे अवैध वसूली करते है। इनमें कुछ किन्नर भी है। लेकिन वे गलत कार्य करते हैं। उनको वह अपने गुट में शामिल नहीं कर सकते है। उन्होंने बधाई के लिए गए उनके चेलों पर हमला कर जख्मी किया है। थाने आए तो यहां भी मारपीट की। वहीं दूसरी पक्ष की दिव्या बाई ने कहा कि वे भी किन्नर है और उनको भी क्षेत्र मिलना चाहिए। उनको बाहर कर दिया गया है। अब जब वे बधाई के लिए जाते है तो लड़ाई झगड़ा करते है। सावे में तो साथ रखते है और बाद में निकाल देते हैं, हम कहां जाएंगे। आज भी मारपीट की है। वहीं क्लॉक टावर थाने के सबइंस्पेक्टर केसाराम ने बताया कि किन्नरों में झगड़ा हुआ और थाने भी आए। लेकिन शिकायत नहीं दी है। शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया  साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया 
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का...
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित