पति को पत्नि ने डंडे, रेकेट और तवे से पीटा

पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी है

पति को पत्नि ने डंडे, रेकेट और तवे से पीटा

पति के द्वारा पत्नी को पीटने के हजारों हादसों के बीच अलवर के भिवाड़ी में एक पत्नी द्वारा अपने पति को बेरहमी से पीटने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।

अलवर। पति के द्वारा पत्नी को पीटने के हजारों हादसों के बीच अलवर के भिवाड़ी में एक पत्नी द्वारा अपने पति को बेरहमी से पीटने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। पत्नी पीड़ित ने हर दिन की पिटाई से तंग आकर अपनी पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी है। पति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा के लिए न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस की ओर से पीड़ित पति को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। यह अनोखा मामला अलवर जिले के भिवाड़ी का है। यहां एक पत्नी अपने पति के साथ आए दिन बेरहमी से मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर रही थी। पीड़ित ने हर दिन होने वाले इस घटनाक्रम के कई अलग-अलग वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। इनमें पत्नी बेरहमी से डंडे व बैट तो कभी रोटी बनाने के तवे से पीटने के साथ ही कैची से कपड़े काटते व जलाते हुए नजर आ रही है। कुछ वीडियो में एक 8-9 साल का छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है। जो अपने पिता की पिटाई से डर कर भागता हुआ नजर आ रहा है।

किया था प्रेम विवाह
पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि उसने सोनीपत निवासी सुमन से 9 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चलता रहा, लेकिन बाद में उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर अत्याचार करने लगी। पत्नी की मारपीट से घायल होकर उसने भिवाड़ी के राजकीय चिकित्सालय में अपना इलाज कराया। इसके बावजूद उसने परिवार बचाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाई। हालांकि अभी तक पति की पिटाई की कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि पत्नी का भाई विदेश रहता है। उसके इशारे पर प्रिंसिपल के रुपयों व संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

लोगों ने विश्वास नहीं किया, तो सीसीटीवी लगाए
पीड़ित की बात पर कोई विश्वास नहीं कर रहा था। बल्कि उसे ही शक की निगाह से देखा जा रहा था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की सच्चाई सामने लाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए। फिलहाल पिछले काफी दिनों से पीड़ित पति पत्नी से अलग रह रहा था। भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पीड़ित प्रिंसिपल को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। मामले में पीड़ित की पत्नी को जांच के लिए बुलाया गया। लेकिन उसके नहीं आने के कारण बयान नहीं हो सके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात  गैस टैंकर हादसे के आश्रितों के खाते में सहायता राशि हस्तांतरित, जितेन्द्र सोनी ने घायलों के परिजनों से की मुलाकात 
जिला प्रशासन द्वारा 14 मृतकों में से 9 मृतकों की शिनाख्त किये जाने के पश्चात मृतक आश्रितों के बैंक खातों...
मध्य प्रदेश में चलती बस में लगी भीषण आग, अग्निशमन दल के पहुचंने से पहले बस खाक
पुलिस की कार्रवाई, 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
आगरा फोर्ट सुपरफास्ट रेल सेवा रहेगी आंशिक रद्द
अमेरिकी नौसेना ने की गलती, फायरिंग में अपने ही विमान को किया ढेर 
पंजाब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करों की 84.52 लाख की संपत्ति जब्त
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा को अर्पित की पुष्पांजलि