सड़क किनारे मोटर साइकिल पर खड़े युवकों को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल
चिकानी से अलवर की तरफ आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी
राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कार के मोटरसाइकिल से टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए
अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कार के मोटरसाइकिल से टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे सड़क किनारे 2 युवक मोटर साइकिल पर वहीं खड़े एक अन्य युवक से बातचीत कर रहे थे कि पीछे से भिवाड़ी सिकंदरा मार्ग पर चिकानी से अलवर की तरफ आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उसके बाद कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पुलिस ने बताया कि इससे मोटरसाइकिल लेकर खड़े प्रवीण कुमार (32) और विजय कुमार (33) और संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक फेजान की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन महिलाएं भी घायल हो गईं।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें प्रवीण कुमार और विजय कुमार ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Comment List