Rahul Gandhi Rajasthan Mangarh Visit: राहुल गांधी बोले- बीजेपी चाहती है आदिवासी बस जंगलों में रहे, पीएम चाहते हैं- मणिपुर में आग लगी रहे

खाचरियावास बोले- पीएम से बदला लोगे या नहीं

Rahul Gandhi Rajasthan Mangarh Visit: राहुल गांधी बोले- बीजेपी चाहती है आदिवासी बस जंगलों में रहे, पीएम चाहते हैं- मणिपुर में आग लगी रहे

राहुल ने कहा कि बीजेपी आपको वनवासी कहती है। बीजेपी चाहती है कि आप जंगल में रहो। उससे बाहर न निकलो। आपके बच्चे डॉक्टर न बने, इंजीनियर न बने। हम इस बात को कभी नहीं मानेंगे। बीजेपी आदिवासियों पर वनवासी का ठप्पा लगाना चाहती है।

बांसवाड़ा। राहुल गांधी ने राजस्थान के मानगढ़ धाम में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेिया। राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़ाई में जो योगदान दिया उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने एक दिन दादी से पूछा था कि आदिवासी शब्द का मतलब क्या है? उन्होंने जवाब दिया कि ये हिंदुस्तान के पहले निवासी है। ये जमीन इन आदिवासियों की जमीन थी। आज के मॉर्डन समाज को आदिवासियों से जीवन जीना सीखना चाहिए।
 
राहुल ने कहा कि बीजेपी आपको वनवासी कहती है। बीजेपी चाहती है कि आप जंगल में रहो। उससे बाहर न निकलो। आपके बच्चे डॉक्टर न बने, इंजीनियर न बने। हम इस बात को कभी नहीं मानेंगे। बीजेपी आदिवासियों पर वनवासी का ठप्पा लगाना चाहती है। हम आपको आदिवासी कहते हैं और पूरा देश आपका है।

हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाते हैं: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा ने भारत की हत्या  राहुल ने कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्कीम देश की सबसे बेहतर स्कीम है। हम गरीबों की सरकार चलाते हैं। आदिवासी की सरकार चलाते हैं। राजस्थान में गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाया गया। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाते हैं और यही हमारा काम है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपका सिपाही हूं। जब चाहे मुझे अपने घरों में बुला लो। हम चाहते हैं आपका हक आपको मिले।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले मानगढ़ स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद मंंच पर पहुंचकर एक छोटी बच्ची को स्मार्टफोन दिया। राहुल के राजस्थान दौरे को विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है।

चारों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार: पायलट
सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को षड्यंत्र के तहत संसद की सदस्यता से वंचित किया गया था। मुझे खुशी है कि राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए हमारे बीच आए हैं। पायलट ने कहा कि राहुल 5 साल पहले बांसवाड़ा आए थे और कांग्रेस को वागड़ की धरती पर बड़ा जनसमर्थन मिला था और कांग्रेस की सरकार बनी थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले चारों राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

मेवाड़ और मारवाड़ का अपमान हुआ, पीएम मोदी से बदला लोगे या नहीं: खाचरियावास
राहुल से पहले गहलोत कैबिनेट में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी की सभा हुई थी तो सीएम अशोक गहलोत को नहीं बुलाया गया था। कार्यक्रम से सीएम का नाम हटा दिया गया था। उन्होंने इसे मेवाड़ और मारवाड़ का अपमान बताते हुए आदिवासियों से कहा कि क्या आप लोग पीएम मोदी से इस अपमान का बदला लोगे या नहीं?

मोदी ने विकास के लिए एक रुपया भी नहीं दिया: महेंद्रजीत सिंह मालवीय
महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सरकार से मांग की कि विकास कार्यों के लिए 150 करोड़ दिए जाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां पर आए थे मगर उन्होंने मानगढ़ धाम के विकास के लिए 1 रुपया भी नहीं दिया।

आदिवासी वोटों को साधना चाहती है कांग्रेस
ये इलाका आदिवासी बहुल है। उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में आदिवासी काफी संख्या में है। इन चारों जिलों में विधानसभा की 18 सीटें हैं जिनमें से फिलहाल 8 सीटें बीजेपी के खाते में है। वहीं 7 सीट कांग्रेस के पास है। बाकी की बची 2 सीट बीटीपी और एक सीट निर्दलीय विधायक के खाते में है।

मानगढ़ में हुआ था नरसंहार
मानगढ धाम बांसवाड़ा में स्थित है। ये 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बनाया गया है। यहां जलियावाला बाग से भी बड़ा हत्याकांड हुआ था। 17 नवंबर 1913 को अंग्रेजों ने भील आदिवासियों का नरसंहार किया था। 1500 से भी ज्यादा लोगों को मारा गया था। 

इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिेए राहुल गांधी संसद में भाषण देने के बाद राजस्थान के लिए निकले थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश