6 माह से मुख्य मार्ग खस्ताहाल, आना जाना हो रहा दुश्वार

ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई इंटरलॉकिंग हुई क्षतिग्रस्त

6 माह से मुख्य मार्ग खस्ताहाल, आना जाना हो रहा दुश्वार

मुख्य मार्गों पर लगी इंटरलॉकिंग की नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पानी मुख्य मार्गों पर बह रहा है । गांव में लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है । गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

देवरी। कस्बे के पास बील खेड़ा माल गांव से नदी और काली माता मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता छह माह से खस्ताहाल हो रहा है। इस मार्ग पर नदी में आए तेज बहाव के कारण इंटरलॉकिंग उखड़ जाने से यह रास्ता बंद हो गया था। जिससे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर अस्थाई रूप से शुरू कर रखा है । गांव की बस्ती का पानी इसी इंटरलॉकिंग के ऊपर से होकर निकलता है। जिसके चलते इस मार्ग होकर आने जाने वाले लोगों को फिसलन होने के कारण रोज दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। कई मवेशी इस मार्ग से से चलकर चोटिल हो गए हैं। तो कई ग्रामीण भी फिसल जाते हैं। ग्रामीण मन्नूलाल मेहता, मुन्ना सोनी, राजाराम मेहता, प्रकाश मेहता सहित कई लोगों ने बताया कि इंटरलॉकिंग उखड़ जाने की सूचना कई बार ग्राम पंचायत को दे दी लेकिन इंटर लॉकिंग को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से होकर लोगों का आना जाना बना हुआ है।

इंटरलॉकिंग के समय बनी नालियां भी टूटी
गांव के सभी मुख्य मार्गों पर लगी इंटरलॉकिंग की नालियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसके चलते पानी मुख्य मार्गों पर बह रहा है । गांव में लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है । गांव के मुख्य मार्ग पर पानी ही पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से इन टूटी हुई नालियों और नदी के पास इंटरलॉकिंग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का यह है कहना

ग्राम पंचायत द्वारा कई साल पहले बनाई गई इंटरलॉकिंग की नालियां गांव के प्रमुख मार्ग में कई जगह टूटी पड़ी हुई हैं जिन्हें ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द दुरुस्त कराना चाहिए। 
संतोष मेहता, ग्रामीण 

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट संचालन में सुधार : अधिकांश उड़ानें समय पर, यात्रियों ने महसूस की राहत

गांव के मुख्य मार्ग से काली माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग में नदी के पास इंटरलॉकिंग टूटी पड़ी हुई है जिससे रास्ता अवरुद्ध है। घरों से निकलने वाला पानी इंटरलॉकिंग से ऊपर होकर जा रहा है जिससे मार्ग में फिसलन हो रही है और रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं।
 राजाराम मेहता, ग्रामीण

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

कई रास्ते कीचड़ से सने पड़े हुए हैं। ग्राम पंचायत को इन रास्तों को दुरुस्त कराना चाहिए जिससे कि आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो सके। 
 प्रमोद गोस्वामी, ग्रामीण

Read More घर बैठे प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन महंगा : 20 गुना तक दरें बढ़ाई, जेल में बैठे व्यक्ति को केवल 50 रुपए अतिरिक्त फीस पर मिलेगी ये सुविधा

इंटरलॉकिंग उखाड़ने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। तो वहीं मुख्य मार्गों में नालियां टूटी हुई हैं इन्हें भी जल्द से जल्द प्लान तैयार कर दुरुस्त कराया जाएगा।         
 उमाशंकर वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी बीलखेड़ा माल, ग्राम पंचायत 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प