6 माह से मुख्य मार्ग खस्ताहाल, आना जाना हो रहा दुश्वार

ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई इंटरलॉकिंग हुई क्षतिग्रस्त

6 माह से मुख्य मार्ग खस्ताहाल, आना जाना हो रहा दुश्वार

मुख्य मार्गों पर लगी इंटरलॉकिंग की नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पानी मुख्य मार्गों पर बह रहा है । गांव में लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है । गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

देवरी। कस्बे के पास बील खेड़ा माल गांव से नदी और काली माता मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता छह माह से खस्ताहाल हो रहा है। इस मार्ग पर नदी में आए तेज बहाव के कारण इंटरलॉकिंग उखड़ जाने से यह रास्ता बंद हो गया था। जिससे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर अस्थाई रूप से शुरू कर रखा है । गांव की बस्ती का पानी इसी इंटरलॉकिंग के ऊपर से होकर निकलता है। जिसके चलते इस मार्ग होकर आने जाने वाले लोगों को फिसलन होने के कारण रोज दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। कई मवेशी इस मार्ग से से चलकर चोटिल हो गए हैं। तो कई ग्रामीण भी फिसल जाते हैं। ग्रामीण मन्नूलाल मेहता, मुन्ना सोनी, राजाराम मेहता, प्रकाश मेहता सहित कई लोगों ने बताया कि इंटरलॉकिंग उखड़ जाने की सूचना कई बार ग्राम पंचायत को दे दी लेकिन इंटर लॉकिंग को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से होकर लोगों का आना जाना बना हुआ है।

इंटरलॉकिंग के समय बनी नालियां भी टूटी
गांव के सभी मुख्य मार्गों पर लगी इंटरलॉकिंग की नालियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसके चलते पानी मुख्य मार्गों पर बह रहा है । गांव में लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है । गांव के मुख्य मार्ग पर पानी ही पानी भरा रहता है जिसके चलते निकलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से इन टूटी हुई नालियों और नदी के पास इंटरलॉकिंग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का यह है कहना

ग्राम पंचायत द्वारा कई साल पहले बनाई गई इंटरलॉकिंग की नालियां गांव के प्रमुख मार्ग में कई जगह टूटी पड़ी हुई हैं जिन्हें ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द दुरुस्त कराना चाहिए। 
संतोष मेहता, ग्रामीण 

Read More जेडीए के मंथन सभागार में बैठक : शहर के विकास को मिलेगी गति, 219 करोड़ के कार्य स्वीकृत

गांव के मुख्य मार्ग से काली माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग में नदी के पास इंटरलॉकिंग टूटी पड़ी हुई है जिससे रास्ता अवरुद्ध है। घरों से निकलने वाला पानी इंटरलॉकिंग से ऊपर होकर जा रहा है जिससे मार्ग में फिसलन हो रही है और रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं।
 राजाराम मेहता, ग्रामीण

Read More शांति धारीवाल ने कहा....आपने भाजपा को भ्रष्टाचारियों का आश्रम बना दिया है, देश आज आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है

कई रास्ते कीचड़ से सने पड़े हुए हैं। ग्राम पंचायत को इन रास्तों को दुरुस्त कराना चाहिए जिससे कि आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो सके। 
 प्रमोद गोस्वामी, ग्रामीण

Read More होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली

इंटरलॉकिंग उखाड़ने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। तो वहीं मुख्य मार्गों में नालियां टूटी हुई हैं इन्हें भी जल्द से जल्द प्लान तैयार कर दुरुस्त कराया जाएगा।         
 उमाशंकर वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी बीलखेड़ा माल, ग्राम पंचायत 

Post Comment

Comment List

Latest News

मणिपुर में पुलिस ने चलाया अभियान, प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादी गिरफ्तार मणिपुर में पुलिस ने चलाया अभियान, प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में इंफाल स्थित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 4 उग्रवादियों को अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया
पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर फरारी काट रहा था 
अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली