अंता का सामुदायिक भवन चार साल से बेकार पड़ा

रोशनदान को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी, बिजली और पानी की भी समुचित व्यवस्था तक नहीं

अंता का सामुदायिक भवन चार साल से बेकार पड़ा

तीन साल तक यहां तक पंहुचने का मार्ग नहीं बनाया गया जिसके कारण इस भवन का उपयोग नहीं किया जा सका।

अंता। भारत सरकार के नौ रत्नों में से एक एनटीपीसी अंता द्वारा 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 33 का लोकार्पण हुए चार साल गुजर गए लेकिन आज तक एक बार भी किसी जरुरतमंद व्यक्ति के काम नहीं आया है जिसके कारण इस पर खर्च की गई राशि का लाल फीता शाही के कारण दुरूपयोग हो रहा है। नगरपालिका अंता द्वारा इस सामुदायिक भवन की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार नहीं कर इस भवन को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया जिसके कारण इस भवन के रोशनदान, खिड़कियां, असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त बना दिया गया। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी अंता द्वारा सामाजिक नैसर्गिक उत्तर दायित्व के तहत  इस सामुदायिक भवन का निर्माण लगभग पांच वर्ष पूर्व आम जनता विशेष कर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के सामाजिक कार्य के उपयोग के उद्देश्य से इस का निर्माण किया गया। तीन साल तक यहां तक पंहुचने का मार्ग नहीं बनाया गया जिसके कारण इस भवन का उपयोग नहीं किया जा सका। आम जनता व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से तिलमिला कर एनटीपीसी अंता ने 20 जून 2020 को एक समारोह में लोकार्पण कर नगर पालिका अंता के सुपुर्द कर दिया गया।

असामाजिक तत्वों रोशनदान तोड़ दिए 
नगरपालिका अंता द्वारा इस सामुदायिक भवन की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार नहीं कर इस भवन को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया जिसके कारण इस भवन के रोशनदान, असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त बना दिया गया। हालात यह है कि न तो बिजली और नहीं पानी की समुचित व्यवस्था की गई। नहीं सुरक्षा गार्ड लगाया गया। जिसके कारण यह अनुपयोगी ही सिद्ध हो रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि नगरपालिका अंता और प्रशासन ने मिलकर इस सामुदायिक भवन को दिसंबर 23 से चंबल कॉल़ोनी के सभी सीएडी के दफ्तर स्थानांतरित कर दिए गए हैं। जिससे अब सामुदायिक भवन का औचित्य ही समाप्त हो गया है। आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है। सीएडी कार्यालय कहां संचालित है अधिकांश किसान व आम जन अनभिज्ञ हैं। तहसील क्षेत्र के किसानों की मांग है कि क्षेत्रीय विधायक डाक्टर कंवरलाल मीणा इस समस्या का समाधान कर सामुदायिक भवन को सीएडी कार्यालय से मुक्त कर आम जनता को राहत दिलाने में सहायक बने। सीएडी के कार्यालय पुरानी चंबल कॉल़ोनी स्थित उप खंड अ कार्यालय , गेस्ट हाउस तथा अधिशासी अभियंता कार्यालय एवं निवास में स्थानांतरित करवाने की कार्रवाई करें।

क्या बोल रहे क्षेत्रवासी
सामुदायिक भवन एनटीपीसी अंता द्वारा आम जनता के हित में बनाया गया है,इसलिए इस भवन का उपयोग सरकारी कार्यालयों में नहीं किया जाना चाहिए । यह आम जनता के साथ अन्याय है।
- सतीश नागर, युवा नेता भाजपा

सामुदायिक भवन जनता के लिए जनता के हित में बनाया गया है। इसके एप्रोच सड़क निर्माण 3.50 करोड रूपए से निमार्णाधीन हैं। इसका लाभ जनता को मिले। वे प्रयास करेंगे।
- पवन दाधीच, वार्ड पार्षद 

Read More राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष : राजस्थान रोडवेज का कायाकल्प, 810 नई और 352 अनुबंधित बसों ने बदली तस्वीर

एनटीपीसी अंता द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन को सीएडी कार्यालय भवन से मुक्त करने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कलेक्टर बारां से निवेदन किया जायेगा।
- रामेश्वर खंडेलवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता नगर पालिका अंता

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

इनका कहना है
सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 33 में जनता के उपयोग के लिए बनाया गया है। वर्तमान में सीएडी कार्यालय संचालित हो रहे है। इस मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। 
- चंद्रप्रकाश मीणा, कार्यवाहक चेयरमैन नगर पालिका अंता

Read More अजमेर कलेक्ट्रेट परिसर और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी सतर्क

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश