दिया तले अंधेरा, छबड़ा मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट के पास की बस्ती 15 दिन से अंधेरे में
विद्युत विभाग की लापरवाही, मोहल्लेवासी परेशान
कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने छबड़ा सहित विद्युत विभाग के कई उच्चाधिकारियों को शिकायत की, परंतु आज तक व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ हैं।
छबड़ा। कहावत है ना कि दिया तले अंधेरा होता है। ऐसे ही हाल है छबड़ा क्षेत्र के राज्य को भरपूर विद्युत सप्लाई करने वाले राज्य के सबसे बड़े पावर प्लांट के पास स्थित मोतीपुरा की बस्ती के जहां विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक पखवाड़े से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि कॉलोनी वासियों ने स्थानीय विद्युत अधिकारियों सहित आला अधिकारियों तक गुहार लगा दी है। मोतीपुरा थर्मल पॉवर प्लांट के समीप स्थित एक बस्ती में पिछले एक पखवाड़े से बिजली ट्रांसफार्मर के अभाव में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। मोहल्ले के रमेश कुमार जैन का का कहना है कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया जा रहा है।
कॉलोनीवासी परेशान, सुनवाई नहीं हो रही
थर्मल पॉवर प्लांट के पास स्थित आनंद नगर द्वितीय कॉलोनी के देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके मकानों में विद्युत कनेक्शन के लिए डीपी लगी हुई थी। 21 दिसंबर को डीपी खराब हो गई थी जिसके बाद विद्युत विभाग में शिकायत की गई। इसके तीन-चार दिन बाद विद्युत विभाग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डीपी उतार ली लेकिन 15 दिन गुजरने के बाद भी आज तक नई डीपी नही लगाई हैं। जिसके चलते यहां रहने वाले सभी उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने छबड़ा सहित विद्युत विभाग के कई उच्चाधिकारियों को शिकायत की। परंतु आज तक व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ हैं।
इनका कहना है
संबंधित कर्मचारियो को नई डीपी लगाकर विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देशित कर दिया हैं। शीघ्र ही कालोनी वालों की समस्या समाप्त हो जायेगी।
- पुष्पेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग छबड़ा।

Comment List