असर खबर का- अतिक्रमियों के खिलाफ प्रशासन का चला पीला पंजा, 50 बीघा वन भूमि हुई मुक्त
वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने उठाया प्रभावी कदम ।
भंवरगढ़। क्षेत्र में हो रहे लगातार अतिक्रमण को लेकर दैनिक नवज्योति में 13 अक्टूबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसका बड़ा असर देखने को मिला। उपवन संरक्षक, बारां, सुनील कुमार गौड के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी नाहरगढ़, हरिराम चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को जलवाड़ा नाका, ढिकोनिया रोड, ऊंट तलाई के समीप बिलासगढ़ और हांका गांव के पास कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान विभाग ने दो खउइ मशीनों की मदद से ट्रेंच खोदकर लगभग 50 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने तुरंत संज्ञान लेकर प्रभावी कदम उठाया है। कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम के साथ वनकर्मी, गार्ड और स्थानीय स्टाफ भी मौजूद रहे। विभाग ने चेतावनी दी है कि वन भूमि पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List