5 सालों में भी नहीं हुआ समस्या का समाधान
सड़क के गड्ढे दे रहे दर्द
आसपास के स्कूल हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को भी गड्ढे युक्त रोड होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शाहाबाद। शाहाबाद उपखंड मुख्यालय शाहाबाद क्षेत्र में कहीं सड़कें खराब है तो कहीं पुलिया टूटी हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़कों में बड़े-बड़े खड्डे हो चुके हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। समरानिया से नाटई की दशा भी कुछ ऐसी बनी हुई है। जिस रोड पर कई गांव लगते हैं एवं ग्राम पंचायतें हैं वह रोड जर्जर अवस्था में हैं। ऐसे में सड़कें खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समरानियां से नाटई रोड की भी हालत कुछ ऐसी ही बनी हुई है। नाटई ग्राम पंचायत रेखा रानी सरपंच ने बताया कि 3 किलोमीटर का सफर करना मुश्किल हो जाता है सैंकड़ों लोग आए दिन अपने दैनिक कार्यों के लिए कृषि आदि से संबंधित कार्यों के लिए समरानिया आना जाना लगा रहता है। रोड खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक साथ दो वाहन सामने से आ जाते हैं तो दूसरे वाहन को साइड लेने के लिए भी नीचे जगह नहीं रहती। जिसके चलते दुर्घटना अंदेशा बना रहता है शीघ्र ही लिंक रोड़ों को ठीक किया जाना चाहिए। जिससे लोग सुरक्षित पहुंच सके।
स्कूली बच्चों को आती है परेशानी: इस रोड के आसपास के स्कूल हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को भी गड्ढे युक्त रोड होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल संचालक देवासी शर्मा द्वारा बताया गया की गर्मियों में भी बरसात जैसे हालात बने रहते हैं। रोड पर गड्ढे होने से आसपास का पानी गड्ढों में जमा हो जाता है। जिससे आए दिन वाहन चालक गिरते हैं उक्त समस्या बहुत बड़ी गंभीर समस्या है। इस समस्या का निदान किया जाना चाहिए। इस रोड को डबल लाइन बनाया जाए। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
नवरात्रों में लगता है मेला, श्रद्धालु परेशान
वही नाटई में सर्दी नवरात्रों में पांच दिवसीय मिलेगा आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग मेला देखने आते हैं एवं दुर्गा पूजन आदि का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में खराब रोड होने के कारण लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ता लोगों ने बताया कि हम पिछले 5 सालों से इस रोड को बनाने की मांग करते आ रहे हैं परंतु हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जबकि सरकार जब सत्ता में आई थी उसे समय रोड को ठीक करने का वादा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों का गांव में आना ही बंद हो गया और बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस रोड पर ध्यान नहीं दिया जाता। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोज बना हुआ है।
रोड के दोनों तरफ हो नालियों का निर्माण
लोगों द्वारा मांग की गई है कि जिस तरह से अन्य जगह रोड का निर्माण करके दोनों तरफ नालियां बनाई गई हैं। इस तरह इस रोड का निर्माण भी किया जाए और दोनों तरफ नालियां बनाई जाए। जिससे रोड नालियों के माध्यम से पानी निकल सके और रोड पर पानी जमाना हो रोड पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को एवं अन्य राहगीरों को पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्मशान घाट के रास्ते में भरता है पानी
वही ग्राम फरेदुआ ग्राम पंचायत गदरेटा का मुक्ति धाम एक रोड पर स्थित है ऐसे में क्षतिग्रस्त रोड में पानी भरता है वह मुक्ति धाम की तरफ जाता है। रास्ते पर पानी जाता है ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है पानी की वजह से मुक्ति धाम का रास्ता भी खराब हो चुका है परंतु लापरवाही के चलते इस रोड की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा जिससे लोगों में रोष बना हुआ है।
पिछले 5 सालों से उक्त सड़क को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया परंतु कोई सुनवाई उक्त रोड को लेकर नहीं की गई जबकि अन्य गांव की सड़कों को नवीनीकरण किया गया दोहरीकरण किया परंतु इस रोड पर किसी का ध्यान नहीं।
- रेखा रानीबॉस, सरपंच ग्राम पंचायत नाटई, पंचायत समिति शाहाबाद।
जर्जर सड़क होने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने से रात्रि के समय सफर करना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है। शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कराई जानी चाहिए।
- अवधेश जैन, निवासी फरेदुआ।
सड़क जर्जर और खराब होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। जिला कलक्टर से मांग करते हैं शीघ्र ही ठीक किया जाए।
- प्रकाश मेहता, निवासी, अजरोंडा।
उक्त रोड पर कई स्कूल हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन वाहन चालक चोटिल होते हैं। रोड की स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। सामने से कोई वहां आता है तो साइड लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- देवासी शर्मा, स्कूल संचालक।
रोड की स्थिति को लेकर जानकारी ली जाएगी और शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।
- हरिप्रसाद मीणा, अधिशासी अभियंता, शाहाबाद।
Comment List