बाड़मेर के बॉर्डर पर बसे गडरा रोड गांव का मामला : दवा व्यापारी के घर हुई 1 करोड़ की लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

माल बरामदगी का पुलिस कर रही प्रयास

बाड़मेर के बॉर्डर पर बसे गडरा रोड गांव का मामला : दवा व्यापारी के घर हुई 1 करोड़ की लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

एसपी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपी वर्तमान में बाड़मेर स्थित अलग-अलग मेडिकल की दुकानों पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं।

बाड़मेर। जिले के गडरा रोड गांव में एक दवा व्यापारी के यहां 4 सितंबर की रात हुई करीब एक करोड़ रुपए  की लूट के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया, 4 सितम्बर की रात करीब 1.30 बजे गडरा रोड कस्बे में मेडिकल व्यवसायी उतमचंद पुत्र हाथीराम माहेश्वरी निवासी के घर की छत के रास्ते 4 नकाबपोश लूटेरों ने घर में प्रवेश कर उतमचंद व उसके परिवार के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और 40-45 तोला सोना, 50-60 किलो चांदी व 1.25 लाख रुपए नकद लूट लिया।
 वारदात को चुनौती के रूप में लेकर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटा गया सोना-चांदी व नकदी की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं। एसपी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपी वर्तमान में बाड़मेर स्थित अलग-अलग मेडिकल की दुकानों पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं।

सभी आरोपी अलग-अलग गांव के निवासी है। चारों आरोपियों की मेडिकल की दुकान पर नौकरी के दौरान आपस में जान-पहचान हुई। एसपी ने बताया, गडरा निवासी लुटेरे ने अपने पुराने सेठ की आयु अधिक होने, घर पर कम सदस्य रहने तथा ज्यादा माल मिलने की जानकारी होने पर अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ मिलकर करीब एक माह तक लूट की प्लानिंग की। उत्तमचंद के बेटे का गडरारोड से बाहर जाने का इंतजार किया। जब इन्हें पता चला कि बेटा बाहर चला गया हैं तब उतंमचंद और उसकी वृद्ध पत्नी तथा उसकी पुत्री तथा 10 माह की मासूम के ही घर में होने का मौका देख वारदात को अंजाम देने का फैसला किया।

पहले रैकी, फिर दिया वारदात को अंजाम
 आरोपी अलग-अलग साधनों से 3 तारीख की शाम गडरा पहुंचे। परिवादी के मकान की रैकी करना शुरू की। रात में कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमेरों से बचाव करते हुए परिवादी के पड़ौसी मकान की छत पर चढ़कर सीढि़यों के रास्ते व्यापारी के घर में घुसे। इसके बाद व्यापारी व उसके परिवार को टेप से हाथ व मुंह बांध वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद चारों लुटेरे पीड़ित की बेटी का मोबाइल पास ही स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंककर सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए रेलवे की पटरी-पटरी गागरिया कस्बे तक पैदल पहुंचे। सामने से अपने सहयोगी से साधन मंगवा गागरिया से उस साधन से अलग-अलग अपने स्थानों को रवाना हुए।

सुबह मेडिकल दुकानों पर लौटे
रातभर जागने के बावजूद चारों लुटेरे सुबह मेडिकल दुकान पर काम पर लौट आए। जिससे लोगों को किसी तरह का शक नहीं हो। पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सहयोग करने वाले दो आरोपियों को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।  

Read More लायन सफारी के सफारी बस में लगी आग : 15 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला बाहर, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प