बीकानेर में किसान सम्मेलन-एफपीओ कार्यक्रम : भजनलाल सरकार ने पहली बार राजस्थान दिवस को प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मनाने की पहल की
किसान देश की आत्मा, किसान विकसित तो देश-प्रदेश विकसित
पीएमएफएमई योजना के तीन एफपीओ को अनुदान के तथा एक एफपीओ को शेयर मनी के चैक वितरण किए गए।
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों से आह्वान किया कि वे किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़कर लाभ की खेती कर खुद को सशक्त बनाएं। मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस कार्यक्रम शृंखला के तहत कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अन्नदाता देश एवं प्रदेश की आत्मा है, यदि किसान विकसित होगा तो देश-प्रदेश विकसित एवं खुशहाल होगा।
किसानों की मेहनत से ही भारत ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है और विश्व में हम एक अग्रणी कृषि शक्ति के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभ की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए एफपीओ एक बड़ी पहल है। एफपीओ के माध्यम से किसान सामूहिक होकर काम करते हैं जिससे उन्हें कृषि अनुदान, सस्ते बीज तथा फसल का उचित मूल्य मिलता है। राज्य सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखने के लिए एफपीओ जैसी पहलों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से10 हजार एफपीओ का गठन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य में 72 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित, लगभग 47 लाख किसानों को 29 हजार करोड़ रुपए का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बीमा क्लेम वितरित किए गए हैं। हम किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।
किसानों को ये मिली सौगातें
कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए का अनुदान हस्तान्तरण किया गया। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा भी बढ़ाया गया है। कार्यक्रम में पशुधन नि:शुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या बढ़ाकर 200 किए जाने तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए। आॅर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती कराए जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के निर्देश जारी किए गए। पीएमएफएमई योजना के तीन एफपीओ को अनुदान के तथा एक एफपीओ को शेयर मनी के चैक वितरण किए गए।
किसान उत्पादन संगठन मार्गदर्शिका का विमोचन
समारोह में मुख्यमंत्री ने किसान उत्पादन संगठन मार्गदर्शिका का विमोचन करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान सफल एफपीओ पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन मेले का उद्घाटन कर विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया।
Comment List