विकास के नाम पर उधेड़ी सड़कें, 8 दिन से पड़ा है मलबा
क्षेत्रवासियों का आरोप
मोहल्लेवासियों के रोजमर्रा के काम हो रहे प्रभावित।
इन्द्रगढ़। इन्द्रगढ़ नगर पालिका में पिछले दो माह से नगर के विकास कार्य के नाम पर सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सड़कों को खोद दिया गया है लेकिन आठ दिन बितने के बाद भी मलबा वहीं छोड़ दिया गया है। जिससे न केवल आवाजाही मुश्किल हो रही है बल्कि रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नगर पालिका इन्द्रगढ़ ने सीसी रोड निर्माण में गली मोहल्लों में पूर्व में बने सीसी रोड को उखाडकर पुन: उसी रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिन गली मोहल्लों में पहले से ही सीसी रोड बना हुआ है, इस रोड की बहुत अच्छी हालत में है उसे भी नगर पालिका ने विकास के नाम पर उखाड़ दिया है तथा वहां नया सीसी रोड बनवाया जा रहा है। जिससे पालिका को लाखों रूपए की चपत लग रही है।
रोड खोद कर 8 दिन से मलबा तक नहीं उठाया
पालिका के कार्यों का अवलोकन इसी से किया जा सकता है कि नया रोड बनाने के लिए पालिका ने नियुक्त संवेदक के द्वारा 8 दिन पूर्व पुराना सीसी रोड खुदवा दिया गया था परंतु 8 दिन बीत जाने के बाद भी नया रोड बनना तो दूर पुराने रोड के मलबे को भी वहां से नही हटाया गया है। पूरी गली खुदी पडी होने से मोहल्ले वासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे है। गली की खुदाई का मलबा वही पडा होने से पिछले 8-10 दिनों से गली में कचरे की गाडी नही जा पा रही है जिस कारण लोगों के घरों के बाहर कचरा इकट्ठा हो रहा है। रोड खुदा होने से गली मोहल्ले में दूध वाले व अन्य दैनिक आवश्यकता की पूर्ति वाले लोगों का जाना नही हो रहा है। साथ ही खुदे रोड के कारण लोग अपने वाहनों को अपने घरों में खड़ा नही कर पा रहे है। इसके साथ ही खुदे हुए रोड पर जानवरों के मल मूत्र पड़े होने व पिछले कई दिनों से सफाई कमीर्यों के नही आने से पुरा मोहल्ला कचरे व दुर्गंध से परेशान हो रहा है। परंतु पालिका प्रशासन इन सब से बेखबर है।
नगर पालिका के अधिकारी नही दिखा रहे कोई सख्ती
इन्द्रगढ़ नगर पालिका ने ठेकेदारों को सीसी रोड निर्माण का टेंडर दे दिया है तथा टेंडर देकर अपने कार्य की इति श्री कर ली है। पालिका द्वारा ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने के लिए किसी प्रकार की कोई समय सीमा निर्धारित नही की गई है। ठेकेदारों ने मनमानी करते हुए सड़क की खुदाई कर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे मोहल्लेवासी परेशान हो रहे है। पालिका प्रशासन व संबंधित अधिकारीयों ने ठेकेदारों पर जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण करने के लिए किसी प्रकार का दबाव नही बनाया जा रहा है जिसके चलते आमजन परेशान है।
मुख्य बाजार की सड़क में है पेचवर्क की दरकार
इन्द्रगढ़ शहर में पालिका द्वारा बनी बनाई सड़कों को उखाड़ कर नई सड़क बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है जबकि कई जगह सड़क के दोनों ओर नालियां टूटी हुई है कई जगह सड़क पर गढ्ढे बने हुए है जिनको पेचवर्क कर ठीक किया जा सकता है। परंतु पालिका प्रशासन द्वारा साढे तीन से चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने के बावजूद भी पालिका द्वारा इन गढ्ढों को ठीक नही किया गया है। मुख्य बाजार में ही कई ऐसी जगह है जहां नालियों को सही करने तथा सड़क के गढ्ढे भरने की जरूरत है परंतु इनकी अनदेखी की जा रही है। बनी बनाई अच्छी हालत की सड़कों को जबरन उखाड़ कर नया रोड बनाया जा रहा है। क्षैत्रवासियों का कहना है कि पालिका द्वारा बेवजह इन कार्यों पर पैसा लगाया जा रहा है जबकि यहां तो केवल नालियों की मरम्मत की दरकार थी। पालिका को इन पैसों से शहर में अन्य जगह विकास कार्य करवाए जा सकते थे।
आमजन की परेशानी का नही है कोई ध्यान
इन्द्रगढ़ नगर पालिका को इन्द्रगढ के शहर वासियों के दुख दर्द से किसी प्रकार का कोई लेना देना नही है। गली मोहल्ले में रोड की खुदाई कर छोड देने से मोहल्लेवासियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बात को वो ही लोग जान सकते है जिनके घरों के सामने कुछ दिनों पूर्व तक अच्छी स्थिति में बना रोड अब उधड़ा हुआ पडा है। मोहल्ले में रहने वाले पुरूष महिलाओं को मंदिर जाने, दैनिक कार्यो से घर से बाहर निकलने, बुजुर्ग लोगों को खुदे हुए उबड खाबड रास्ते से गुजरने आदि में कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। खुदे हुए रास्ते से गुजरने के कारण बुजुर्ग व्यक्तियों तथा छोटे बच्चों के चोटिल होने का भय भी बना हुआ है।
मोहल्लेवासी खुदाई का विरोध करते रहे, मजदूर जबरन खोदकर चले गए
इन्द्रगढ़ के वार्ड नं0 19, 12 व 13 में शामिल एक गली में पूर्व में बन रहे सीसी रोड को पालिका के ठेकेदारों ने खुदवा दिया है जबकि वो सीसी रोड पिछले कार्यकाल में ही बनवाया गया था तथा उस पर केवल चौड़ी हो चुकी नालियों की मरम्मत की दरकार थी। ठेकेदार ने लगाए गए मजदूर जब उक्त रोड़ को उखाड़ने के लिए आए तो मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रकट किया गया परंतु मोहल्लेवासियों के विरोध को दरकिनार कर लगभग 8 दिन पूर्व उक्त गली का सारा सीसी रोड खोद दिया गया। रोड खुदाई के दौरान लोगों के मकानों के बाहर बनी सीढीयां, मकानों के नलों के पाईप आदि को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही रोड की खुदाई करने वाले मजदूरों ने जबरन ही लोगों के घरों के बाहर की सीढियां, रेंप आदि भी तोड़ दिए है। एक जगह तो घर के दरवाजे के बाहर लगे लोहे के बिजली के खंभे के नीचे लगा सीमेंट का कवच भी क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे उक्त खंभे के गिरने का भय भी बना हुआ है।
क्षेत्रवासियों का दर्द
पालिका ने मेरे घर के सामने पूर्व में बने सीसी रोड को खोद दिया। इस दौरान घर में गाड़ी चढाने का रेम्प भी तोड़ दिया गया साथ ही बिजली के खंभे के नीचे का कवच भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। और पिछले 8-10 दिन से रोड की खुदाई कर छोड़ रखा है जिसका मलबा भी अब तक नही उठाया गया है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- श्रीनाथ शर्मा निवासी वार्ड नं0 12 इन्द्रगढ़
घर के सामने रोड की खुदाई किए हुए लगभग 15 दिन हो गए है। अब तक रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ नही किया गया है। 5 दिन तक तो रोड खोदकर मलबा वहीं छोड़ दिया था नगर पालिका चेयरमैन व ठेकेदार को बार बार फोन कर जैसे तैसे मलबा उठाया परंतु खोदे गए रोड पर सीसी रोड का कार्य अभी तक प्रारंभ नही हुआ है। घर में रहने वाले बुजुर्ग माता पिता को मंदिर आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैै।
- अंकिश तिवारी निवासी वार्ड नं0 19 इन्द्रगढ़
मकान के सामने खुदे हुए रोड से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में मावठ भी हो रही है जिसके चलते परेशानियां और बढ़ जाती है। घर के बाहर मलबा पडा होने से बाहर निकलने के लिए भी 10 बार सोचना पड़ता हैै। पालिका द्वारा उक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
- महावीर सैनी निवासी वार्ड नं0 12 इन्द्रगढ़
इनका कहना है
उक्त रोड के संदर्भ में मेरे पास भी पिछले कई दिनों से मोहल्ले के लोगों की शिकायतें आ रही है। वास्तव में पालिका के अधिकारियों को इन टेंडरों के पहले साइट का अवलोकन करना चाहिए था तथा जहां काम की जरूरत है वहां काम होना चाहिए था। अब इस प्रकरण के संदर्भ में जेईएन से बात हुई है तथा जल्दी से जल्दी मलबा उठवाकर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए बोला है। संभवतया सोमवार से कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
- बाबूलाल बैरवा, नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रगढ़।
सीसी सड़क को खुदवाकर छोड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है। मेरे नियमित यहां नही रह पाने से समस्याओं पर ध्यान नही दे पा रहा हूं। अब संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए पाबंद किया जाएगा। कोशिश रहेगी की आज ही मलबा उठाने का कार्य प्रारंभ किया जाए तथा जहां तक हो सोमवार से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मुख्य बाजार के पेचवर्क का कार्य भी जल्दी ही प्रारंभ करवाया जाएगा।
- गजेन्द्र मीना, सहायक अभियंता नगर पालिका इन्द्रगढ़।
Comment List