तीन साल से बंद पड़ा नाला व सड़क निर्माण का कार्य
निजी कॉलेज से उपखंड कार्यालय तक निर्माण कार्य का मामला
मानसून सक्रिय होने के साथ ही वार्डवासियों लिए परेशानी बढ़ गई है।
लाखेरी। लाखरी के बूंदी रोड स्थित निजी कॉलेज से उपखंड कार्यालय सार्वजनिक नाला और सड़क निर्माण कार्य पिछले तीन साल से बंद होने से वार्डवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार नगर पालिका को इसके बारे में अवगत कराने के बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ है। मानसून सक्रिय होने के साथ ही वार्डवासियों लिए परेशानी बढ़ गई है। रोड नहीं होने भारी परेशानी हो रही है। वार्डवासियों ने बताया कि इन दोनों कार्यो के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी इन कार्य योजनाओं को गति नहीं मिली है। वहीं अधिशाषी अधिकारी ने योजना के दोनों कार्यों को अतिशिघ्र शुरू करवाया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
इनका यह कहना है
इन दोनों योजना की जानकारी लेकर उसे गति देने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत मिल सके।
- नरेश राठौड़, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, लाखेरी।
छह करोड़ का बजट स्वीकृत होने बाद नहीं किया काम
नगर पालिका ने बूंदी रोड स्थित निजी कॉलेज से एसडीएम कार्यालय तक वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक नाले और सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग छह करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया था। लेकिन तीन वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यह कार्य शुरू नहीं करवाया गया है।
- मुकेश सैनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
कनिष्ठ अभियंता पद रिक्त नहीं हो रही सुनवाई
हजारीलाल सैनी, बाबूलाल सैनी, प्रेमशंकर सैनी, सत्यनारायण सैनी, देवीलाल, राजूलाल, विनोद कुमार सहित अनेक नागरिकों ने बताया कि सड़क व नाले का कार्य कराने को लेकर कई बार पालिका अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जानकारी के अनुसार नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता पद पिछले सात-आठ माह से रिक्त चल रहा है। इन दोनों कामों शीघ्र पूरा करने पर ही वार्डवासियों को राहत मिलेगी।
इनका यह कहना है
इन दोनों योजना की जानकारी लेकर उसे गति देने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत मिल सके।
- नरेश राठौड़, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, लाखेरी।

Comment List