ससुराल में महिला की संदिग्ध मौत : गले पर मिले ब्लेड से कट के निशान
सदर थाना पुलिस ने इस बारे में मुकदमा दर्ज
मेडिकल बोर्ड से मृतका सुशीला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सुजानगढ़। क्षेत्र के सारोठिया गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई, मृतका के शरीर पर ब्लेड से कटने के निशान और मुंह से झाग निकले पाए गए। मामले में मृतका के पिता गेड़ाप गांव के निवासी रतुराम प्रजापत ने बताया है कि बेटी सुशीला की शादी 8 साल पूर्व कालूराम पुत्र गोपालाराम प्रजापत निवासी निवासी गांव सारोठिया के साथ हुई।
गुरुवार सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा बेटी का शव ढाणी के बाहर पड़ा था और खून बिखरा था। शव का गला भी कटा हुआ था। पिता ने आरोप लगाया है कि रात में किसी समय बेटी की पति कालूराम, ससुर गोपालराम, सास मुनी देवी ने मिलकर गला काटकर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने इस बारे में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से मृतका सुशीला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Comment List