13 वर्षीय बालिका का अपहरण

अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाया है।

13 वर्षीय बालिका का अपहरण

शहर के बडियाल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास रिहायशी कॉलोनी से रविवार दोपहर अज्ञात अपहरणकर्ता एक 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर ले गए। बालिका समीप की दुकान पर कुरकुरे लेने के लिए घर से निकली थी। इस मामले में बालिका के पिता ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाया है।

बांदीकुई। शहर के बडियाल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास रिहायशी कॉलोनी से रविवार दोपहर अज्ञात अपहरणकर्ता एक 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर ले गए। बालिका समीप की दुकान पर कुरकुरे लेने के लिए घर से निकली थी। इस मामले में बालिका के पिता ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाया है। बालिका के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल बालिका की तलाश में जुटी हुई थी।  पुलिस थाने में दी गई प्राथमिकी में बालिका के पिता सुरेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि उसकी पुत्री कृतिका रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से कुरकुरे लेने गई थी। जब वो घर नहीं लौटी तो उसकी आसपास तलाश की गई किन्तु उसका पता नहीं चला। बताया जाता है कि बालिका कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है। उसने घटना के वक्त नीले रंग की जींस व टीशर्ट तथा हाथ में तांबे का कड़ा पहन रखा था।


पांच मिनट में हो गया अपहरण : बताया जाता है कि कृतिका दोपहर खाना खाने के बाद साढे 12 बजे कुरकुरे लेने गई थी। वो पांच मिनट तक घर नहीं लोटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, किन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा। घटना के बाद जांच में सामने आया कि बालिका के मकान से आगे तीसरे मकान में रहने वाली एक महिला ने बालिका के चीखने की आवाज सुनी थी। किन्तु महिला उस आवाज को नजरअंदाज कर गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश