सेक्सटॉर्शन: अश्लील वीडियो बना ठगने वाले चार दबोचे
आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 90 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, कई मोेबाइल फोन और कार जब्त
कुछ सालों में ही कच्चे मकानों से आलीशान मकान और गाड़ियों के मालिक बने: पुलिस को पता चला है कि इस धंधे से जुड़े कोट व नांगल मेव, ईशरपुर गांव में तो जिन लोगों के घरों में टीन टप्पर थे वो दो वर्ष में करोड़ों के मालिक बन गए।
न्यूज सर्विस/ नवज्योति, मण्डावर। पुलिस ने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लोगों को ठगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन लाख 90 हजार रुपए की नगदी, कई कंपनियों के मोबाइल फोन सहित एक कार जब्त की है। इस संबंध में एसपी के पास कई शिकायतें आ रही थी। पुलिस ने गश्त के दौरान वसीम अकरम (22) निवासी ईशरपुर नांगल मेव थाना मण्डावर, आसिफ मेव (19) निवासी भडोली थाना मालाखेड़ा जिला अलवर, शैकुल खान (27) निवासी दुन्दावल थाना नगर जिला डीग, आरिफ खां (27) निवासी मन्नाका थाना वैशाली नगर जिला अलवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
कुछ सालों में ही कच्चे मकानों से आलीशान मकान और गाड़ियों के मालिक बने: पुलिस को पता चला है कि इस धंधे से जुड़े कोट व नांगल मेव, ईशरपुर गांव में तो जिन लोगों के घरों में टीन टप्पर थे वो दो वर्ष में करोड़ों के मालिक बन गए। लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। महिंद्रा कार कंपनी की महंगी कार थार को मेंटेन कर रहे है। दो - तीन मंजिला मकान बना लिए और इनके मकान में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे या तक मकान के अन्दर फाइव स्टार होटल जैसे बैड, गद्दे एवं बैड ऐसे जो रिमोट से खुलते और बंद होते है। इसके अलावा ऐसी व्यवस्था भी है कि पुलिस आए तो ये अंडरग्राउंड हो सके।

Comment List