कांस्टेबलों ने रचा स्वांग : सोशल साइट पर सुन्दरी बन पकड़ा रेपिस्ट, आरोपी गैंगरेप के मामले में 8 माह से चल रहा था फरार

20 हजार घोषित था इनाम

कांस्टेबलों ने रचा स्वांग : सोशल साइट पर सुन्दरी बन पकड़ा रेपिस्ट, आरोपी गैंगरेप के मामले में 8 माह से चल रहा था फरार

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश नवीन कुमार को पकड़ने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था।

धौलपुर। जब आरोपी या अपराधी तरह तरह की तिकड़म लगाकर पुलिस से बच निकलता है और सालों हाथ नहीं लगता, तब पुलिस को भी अगल तरह के हथकंडे अपनाने पड़ते हैं, जिसके जाल में अपराधी फंस ही जाता है। ऐसा ही एक कारनामा धौलपुर डीएसटी टीम के 2 कांस्टेबलों ने कर दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लड़की बन 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई है। जो करीब 8 माह पुराने गैंगरेप के प्रकरण में फरार चल रहा था। मामला धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र का है। जहां 24 अगस्त 2024 को हरिद्वार उत्तराखंड की रहने वाली युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मनियां बुलाया गया और उसके साथ 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।

मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन मामले का मास्टर माइंड बदमाश नवीन कुमार निवासी भवानीपुर थाना उझायनी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी करावल नगर गली नम्बर 6 दिल्ली करीब 8 माह से फरार चल रहा था, जिसे डीएसटी टीम धौलपुर के 2 कांस्टेबलों चरन सिंह और ईशु जैन ने सोशल मीडिया साइट पर लड़की बन फंसाया। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश नवीन कुमार को पकड़ने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था। जिसमें थाना पुलिस मनियां, डीएसटी टीम व साईबर सैल टीम धौलपुर शामिल रही। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम सोमवार को करावल नगर दिल्ली पहुंची, जहां जहां से नवीन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई। 

20 हजार इनाम घोषित था
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी धौलपुर की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नेशनल हेराल्ड मामले से भाजपा और मोदी सरकार का लेना-देना नहीं, कानून अपना काम करेगा : राठौड़ ने कहा- कांग्रेस शासन में ही दर्ज हुआ यह मुकदमा नेशनल हेराल्ड मामले से भाजपा और मोदी सरकार का लेना-देना नहीं, कानून अपना काम करेगा : राठौड़ ने कहा- कांग्रेस शासन में ही दर्ज हुआ यह मुकदमा
मोदी कानून में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, जो अपराध करेगा, उसे दंड भुगतना ही पड़ेगा।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई स्थगित, मुख्य न्यायाधीश ने बंगाल हिंसा पर व्यक्त की चिंता
सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट : प्रदेश कांग्रेस ने ईडी ऑफिस पर किया विरोध-प्रदर्शन, धरने में गहलोत, जूली सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता हुए शामिल 
सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे : शुद्ध सोना 1400 रुपए और चांदी 500 रुपए महंगी
जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक : 2 वर्षों में संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना को करें पूरा, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार सभी संसाधनों की उपलब्धता करेगी सुनिश्चित
पेरू में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में 15 साल की सजा
जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, 52वें सीजेआई के तौर पर लेंगे शपथ