गौतस्करों की बजरंग दल सदस्यों पर फायरिंग, एक घायल, 26 गोवंश की बचाई जान, तीन गोतस्कर गिरफ्तार
बजरंग दल ने कराया मामला दर्ज
गौ तस्करों के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ता चन्द्रप्रताप पुत्र महिपाल ने कंचनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
बाड़ी। उपखंड की कंचनपुर थाना पुलिस ने देर रात बजरंग दल और गौरक्षा दल की सूचना पर नाकाबंदी कर गोवंश से भरे एक कंटेनर को पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी कंटेनर को छोड़कर भाग गए। जब्त कंटेनर से पुलिस ने 26 गोवंश मुक्त कराए हैं।
मौके से भाग रहे गौतस्करों ने पीछा करने पर बजरंग कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी। जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता लक्की परमार पुत्र लोकेन्द्र के पैर में गोली लग गई। भूरा पहलवान के कान के पास से गोली निकली, जिसमें वह बाल-बाल बचा। घायल कार्यकर्ता को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भाग रहे तीन गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ में कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही एक महिंद्रा जीप को भी जब्त किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। कंचनपुर थाना अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के करीब गौ रक्षा दल और बजरंग दल के लोगों ने सूचना दी कि कंचनपुर की तरफ यूपी नंबर का एक कंटेनर आ रहा है। जिसमें गोवंश भरा हुआ है। यह गोवंश यूपी के हाथरस और मथुरा मंडी में गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने अस्पताल के पास चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाड़ी की ओर से आता हुआ कंटेनर दिखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग कंटेनर छोड़कर जंगल में भाग गए। जब्त कंटेनर से 26 गौवंश मुक्त कराए गए हैं।
बजरंग दल ने कराया मामला दर्ज
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राम शर्मा ने बताया की गौ सेवा संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह कार्य बड़ी साहस और मेहनत के बाद अंजाम दिया है। गौ तस्करों के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ता चन्द्रप्रताप पुत्र महिपाल ने कंचनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
Comment List