पुलिस से बचने को तीन युवक नदी में कूदे, 2 की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने भरतपुर-धौलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया
धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में कोलवा का पुरा के पास जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख तीन युवक पार्वती नदी में कूद गए
सैंपऊ। धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में कोलवा का पुरा के पास जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख तीन युवक पार्वती नदी में कूद गए, इनमें से दो की मौत हो गई, एक को बचा लिया। मृतकों की पहचान शत्रुघ्न पुत्र कप्तान निवासी ठेकुली मानपुर एवं अतर सिंह कुशवाह कोलुआ का पुरा के रूप में हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने भरतपुर-धौलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की ओर से पुलिस के वाहन पर पथराव की बात भी सामने आई है। घटना की सूचना मिलने पर विधायक शोभा रानी कुशवाह, जसवंत सिंह गुर्जर, कलक्टर निधी बीटी, एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस युवको को पकड़ने के लिए जाने से इंकार कर रही है।
Tags: river
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Dec 2025 14:22:27
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...

Comment List