"विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे राजकुमार, बोले- मैं ख़ुद को एक खाँचे में नहीं रखना चाहता

यह एक विशुद्ध मनोरंजन पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा

निर्देशक राज शांडिल्य इस कहानी के माध्यम से हमें नब्बे के दशक में ले जाते हैं जब मनोरंजन के लिए गानों और फ़िल्मों के साथ ही पर्सनल वीडियो का प्रमुख साधन सी डी हुआ करते थे।

जयपुर। "यह एक विशुद्ध मनोरंजन पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा है। निर्देशक राज शांडिल्य इस कहानी के माध्यम से हमें नब्बे के दशक में ले जाते हैं जब मनोरंजन के लिए गानों और फ़िल्मों के साथ ही पर्सनल वीडियो का प्रमुख साधन सी डी हुआ करते थे । राज शांडिल्य ख़ुद ही इसके लेखक और निर्देशक हैं। फ़िल्म में मैं विक्की का किरदार निभा रहा हूँ जो मेहँदी लगाने का काम करता है। ऐसे ही सीक्वेंस में विक्की की मुलाक़ात विद्या से होती है जिसका किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है। खूब नाच गाने और मस्ती के बाद इस कपल की शादी हो जाती है। यह कपल अपनी सुहागरात का एक वीडियो बनाते है लेकिन भूल से उसकी सी डी ग़ायब हो जाती है।”

यह कहना है अभिनेता राजकुमार राव का जो आज जयपुर में अपनी नई फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। उनका कहना था कि नब्बे के दशक की यादें ताज़ा करने के लिए इस फ़िल्म का संगीत जो सचिन-जिगर ने रचा है, वो भी उसी दौर का देने का प्रयास किया है। फ़िल्म का एक गाना “तुम जो मिले हो तो प्यार वाली दो बातें करेंगे हम” खूब पसंद किया जा रहा है। इस प्रेम गीत के बोल और इसकी धुन आपको नब्बे के दशक की झलक देते हैं।

स्त्री 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने  कहा, ‘हमें यकीन था कि स्त्री को जो प्यार मिला था, उसी तरह सीक्वल को भी खूब प्यार मिलेगा. स्त्री की बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. मैं खुद स्त्री का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन ये सफलता हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा हैं. हम खुश और सुपर एक्साइटेड हैं. बहुत आभार है कि स्त्री जैसी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद सफल फ़िल्म बन गई है, क्योंकि यह कंटेंट-संचालित फिल्म है।

स्त्री 2 की  सफलता का क्रेडिट राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को दिया गया है इस पर राजकुमार राव ने बताया कि जब उनसे यह कहा जाता है कि फिल्म की सफलता राजकुमार राव की पर्सनल विक्ट्री है तो उन्हें बेहद अच्छा लगता है, लेकिन उसके बावजूद वह यह मानते हैं कि फिल्म को लोगों ने पसंद किया क्योंकि फिल्म अच्छी थी। मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है और मैं वह लगातार करते रहना चाहता हूं। स्त्री 2 के रिलीज होने के 2 दिन बाद ही मैंने अपनी अगली फिल्म मालिक की शूटिंग की शुरुआत कर दी थी।

Read More साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों पर रही पर्यटकों की भीड़भाड़,आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर स्मारक रहे पर्यटकों से गुलजार 

फिल्मों में अलग-अलग भूमिका करने पर राजकुमार राव ने कहा, “मैं अलग-अलग किरदारों को चुनने की कोशिश करता हूं. लोगों को ये नहीं कहना चाहिए कि राज सिर्फ खास तरह का सिनेमा ही करते हैं. मैं सब कुछ करना चाहता हूं – कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक्स, हॉरर-कॉमेडी, एक्शन. मैं खुद को एक खांचे में नहीं रखना चाहता.”।

Read More असर खबर का - किसानों को राहत, फसल बीमा योजना की बढ़ाई तिथि

बॉलीवुड में बड़े कहे जाने वाले स्टार्स के बीच अपनी जगह बनाने की बात पर राजकुमार राव ने “मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूँ। भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं. मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया है जैसा मैं हूं. मैं कहीं से नहीं आया हूं. मैं बहुत ही नॉर्मल प्लेस से आया हूं. मैं अपने आसपास पैसे और स्टारडम के साथ बड़ा नहीं हुआ.”

Read More भजनलाल शर्मा की तबादलों को लेकर हिदायत, डिजायर पर होंगे ट्रांसफर

Post Comment

Comment List

Latest News

सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू सभी पुलिसकर्मी आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करें प्रयास : साहू
महानिदेशक पुलिस  उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में समस्त पुलिस कर्मियों और उनके...
कांग्रेस की मजबूत जड़ों के कारण जुड़ रहे कार्यकर्ता, सरकार को मिलकर चेताएंगे : तिवाड़ी
युवा 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में निभाएं भागीदारी : बागड़े
स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी
अगले सप्ताह शुरू होगा कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, राज्य स्तर पर निकलेगी रैलियां
भाजपा ने 'फर्जी वोटर्स से इश्क है' नाम से जारी किया पोस्टर, आप पर लगाए नकली वोट बनाने के आरोप