"विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे राजकुमार, बोले- मैं ख़ुद को एक खाँचे में नहीं रखना चाहता

यह एक विशुद्ध मनोरंजन पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा

निर्देशक राज शांडिल्य इस कहानी के माध्यम से हमें नब्बे के दशक में ले जाते हैं जब मनोरंजन के लिए गानों और फ़िल्मों के साथ ही पर्सनल वीडियो का प्रमुख साधन सी डी हुआ करते थे।

जयपुर। "यह एक विशुद्ध मनोरंजन पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा है। निर्देशक राज शांडिल्य इस कहानी के माध्यम से हमें नब्बे के दशक में ले जाते हैं जब मनोरंजन के लिए गानों और फ़िल्मों के साथ ही पर्सनल वीडियो का प्रमुख साधन सी डी हुआ करते थे । राज शांडिल्य ख़ुद ही इसके लेखक और निर्देशक हैं। फ़िल्म में मैं विक्की का किरदार निभा रहा हूँ जो मेहँदी लगाने का काम करता है। ऐसे ही सीक्वेंस में विक्की की मुलाक़ात विद्या से होती है जिसका किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है। खूब नाच गाने और मस्ती के बाद इस कपल की शादी हो जाती है। यह कपल अपनी सुहागरात का एक वीडियो बनाते है लेकिन भूल से उसकी सी डी ग़ायब हो जाती है।”

यह कहना है अभिनेता राजकुमार राव का जो आज जयपुर में अपनी नई फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। उनका कहना था कि नब्बे के दशक की यादें ताज़ा करने के लिए इस फ़िल्म का संगीत जो सचिन-जिगर ने रचा है, वो भी उसी दौर का देने का प्रयास किया है। फ़िल्म का एक गाना “तुम जो मिले हो तो प्यार वाली दो बातें करेंगे हम” खूब पसंद किया जा रहा है। इस प्रेम गीत के बोल और इसकी धुन आपको नब्बे के दशक की झलक देते हैं।

स्त्री 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने  कहा, ‘हमें यकीन था कि स्त्री को जो प्यार मिला था, उसी तरह सीक्वल को भी खूब प्यार मिलेगा. स्त्री की बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. मैं खुद स्त्री का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन ये सफलता हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा हैं. हम खुश और सुपर एक्साइटेड हैं. बहुत आभार है कि स्त्री जैसी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद सफल फ़िल्म बन गई है, क्योंकि यह कंटेंट-संचालित फिल्म है।

स्त्री 2 की  सफलता का क्रेडिट राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को दिया गया है इस पर राजकुमार राव ने बताया कि जब उनसे यह कहा जाता है कि फिल्म की सफलता राजकुमार राव की पर्सनल विक्ट्री है तो उन्हें बेहद अच्छा लगता है, लेकिन उसके बावजूद वह यह मानते हैं कि फिल्म को लोगों ने पसंद किया क्योंकि फिल्म अच्छी थी। मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है और मैं वह लगातार करते रहना चाहता हूं। स्त्री 2 के रिलीज होने के 2 दिन बाद ही मैंने अपनी अगली फिल्म मालिक की शूटिंग की शुरुआत कर दी थी।

Read More अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आकांक्षा रंजन कपूर  

फिल्मों में अलग-अलग भूमिका करने पर राजकुमार राव ने कहा, “मैं अलग-अलग किरदारों को चुनने की कोशिश करता हूं. लोगों को ये नहीं कहना चाहिए कि राज सिर्फ खास तरह का सिनेमा ही करते हैं. मैं सब कुछ करना चाहता हूं – कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक्स, हॉरर-कॉमेडी, एक्शन. मैं खुद को एक खांचे में नहीं रखना चाहता.”।

Read More गुजराती गैंग की 2 महिलाएं गिरफ्तार : भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं को करती थी टारगेट, बैग में चीरा लगाकर चुराती थी कीमती सामान

बॉलीवुड में बड़े कहे जाने वाले स्टार्स के बीच अपनी जगह बनाने की बात पर राजकुमार राव ने “मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूँ। भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं. मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया है जैसा मैं हूं. मैं कहीं से नहीं आया हूं. मैं बहुत ही नॉर्मल प्लेस से आया हूं. मैं अपने आसपास पैसे और स्टारडम के साथ बड़ा नहीं हुआ.”

Read More असर खबर का - स्पीड ब्रेकर पर लगाई व्हाइट पट्टी, ग्रामीणों को मिली राहत

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर की नियुक्तियां, संगठन में बनाए 11 प्रदेश उपाध्यक्ष और 9 महासचिव  कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर की नियुक्तियां, संगठन में बनाए 11 प्रदेश उपाध्यक्ष और 9 महासचिव 
विकास बुडानिया को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशिक्षण, ओमकार वर्मा को संगठन महासचिव, रेणु नायक को कोषाध्यक्ष, मिलन चाहिल को प्रदेश मीडिया...
वायनाड दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी : बूथ स्तर के नेताओं से करेंगी मुलाकात,  कई कार्यक्रमों में होगी शामिल
अमेरिका में रहने के लिए रिवर्स माइग्रेशन का जोखिम उठा रहे अवैध प्रवासी : पकड़ मे आने से बचने के लिए कनाडा आ रहे वापस, स्थितियों के अनुकूल होने का कर रहे इंतजार 
पायलट ने की गोपाल शर्मा के बयान की निंदा : भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव की मर्यादा को कर रहे तार-तार, माफी मांगे भाजपा
गुजराती गैंग की 2 महिलाएं गिरफ्तार : भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं को करती थी टारगेट, बैग में चीरा लगाकर चुराती थी कीमती सामान
फिल्मी स्टाइल में चोरी करने वाले नकबजन गिरफ्तार : दिन में रैकी, रात में अंधरे में हुलिया बदलकर करते चोरी
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में मेगा जॉब फेयर : मेले में 20 से अधिक कंपनियों ने लिया भाग, रिक्त पदों के लिए की उम्मीदवारों की भर्ती