आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेईएन 1.50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, देर रात दूसरा जेईएन भी अरेस्ट

आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जेईएन 1.50 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, देर रात दूसरा जेईएन भी अरेस्ट

आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च जारी

 जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर देहात इकाई टीम ने मंगलवार को जयपुर आयकर विभाग की मूल्यांकन शाखा में तैनात जेईएन पंकज कुमार चौधरी को परिवादी से 1.50 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस प्रकरण में मौके से फरार हुए दूसरे जेईएन दिव्य प्रकाश मीणा को भी देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वह भागकर अपने निवास पर पहुंच गया था। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर देहात टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि आयकर विभाग की कार्रवाई में उसकी सम्पत्ति का वेल्यूएशन कम करने की एवज में आयकर विभाग की मूल्यांकन शाखा में तैनात जेईएन पंकज कुमार चौधरी और दिव्य प्रकाश मीणा पांच लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं। इस पर टीम ने जांच की तो परिवादी से बातचीत के बाद आरोपी तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने को तैयार हो गए। इसके बाद एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने ट्रेप कार्रवाई कर पंकज कुमार चौधरी निवासी बिसाउ झुंझुंनू हाल निवासी महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पंकज मूल रूप से सीपीडब्ल्यूडी में जेईएन है। वह प्रतिनियुक्ति पर मूल्यांकन शाखा आयकर विभाग में तैनात है। पंकज की गिरफ्तारी की भनक लगते ही साथी जेईएन दिव्य प्रकाश मीणा मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के आवास समेत अन्य जगहों पर सर्च जारी है।

50 लाख की वेल्यूएशन बना दी

एएसपी वर्मा ने बताया कि ये दोनों ही वर्ष 2018 बैच के हैं और यहां पर डेपुटेशन पर आए हैं। इन्होंने मालवीय नगर इनकम टैक्स कॉलोनी में सरकारी आवास को ऑफिस में कन्वर्ट कर रखा है। इन दोनों ने परिवादी के मकान की वैल्यू 50 लाख रुपए बना दी। जब परिवादी ने इनसे रिक्वेस्ट की तो तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसमें पंकज और दिव्य प्रकाश मीणा दोनों शामिल थे। इन दोनों ने परिवादी से कहा कि मकान की वैल्यू 25 लाख रुपए बना देंगे, लेकिन पांच लाख रुपए देने होंगे। उसके बाद लगातार घूस के लिए परिवादी को परेशान किया जा रहा था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान दिवस कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक, भजनलाल ने कहा- जनकल्याण को समर्पित होगा राजस्थान दिवस राजस्थान दिवस कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक, भजनलाल ने कहा- जनकल्याण को समर्पित होगा राजस्थान दिवस
अधिकारियों को इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।...
तीन भाषा फॉर्मूले के सपोर्ट में आए आंध्र प्रदेश सीएम, कहा- तेलुगु पहले, लेकिन हिंदी भी फायदेमंद
अलविदा अरविंद सिंह मेवाड़ : देशभर से आए पूर्व राजपरिवारों के सदस्य, राव-उमरावों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की फ्लाइट रद्द : यात्री परेशानी, दूसरे विमान में किया एडजस्ट
दम तोड़ती संवेदनाएं, रिश्तों का कत्ल : बेटे की चाह में मां ने 20 दिन की मासूम को पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला
राज्यवर्धन के जुड़े महकमों के विधानसभा में कामकाज के लिए विश्नोई अधिकृत, संसदीय कार्यों के लिए जारी किए आदेश
वनकार्मिक फायर प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट और यूनिफॉर्म से होंगे लैस, जंगल की आग रोकने के लिए बनेगा ‘फायर फाइटिंग सेल’