खेमा बदलने के सवाल पर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास, प्यार से अपनी गर्दन कटाने को भी तैयार
विधानसभा में प्रदेश प्रभारी अजय माकन से परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मुलाकात की। इसके बाद खाचरियावास ने खेमा बदलने पर कहा कि प्यार से अपनी गर्दन कटाने को भी तैयार है।
जयपुर। विधानसभा में प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात के बाद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात की। इस दौरान खेमा बदलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्यार से अपनी गर्दन कटाने को भी तैयार हैं। वे 2004 से कांग्रेस में हैं और जब भी जनता के हितों की बात आई, उसके लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ी हैं। हम सब मिलकर प्रदेश की सरकार के माध्यम से जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
इस दौरान खाचरियावास ने पायलट का नाम लिए बिना कहा कि सब मित्र हैं। उनका किसी से कोई विरोध नहीं हैं। माकन से उनकी क्या बात हुई यह बताने से इनकार करते हुए खाचरियावास ने कहा कि पहले ही बहुत सी बातें मीडिया में आ चुकी है। मीडिया को बता देंगे तो फिर हमारे सुझावों की अहमियत क्या रह जाएगी। बता दें कि कभी पायलट गुट के सबसे खास सिपहसलार माने जाने वाले खाचरियावास वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में हैं।
Comment List