जयपुर में जानलेवा हुआ डेंगू, युवक की मौत

जयपुर में जानलेवा हुआ डेंगू, युवक की मौत

अब तक कुल 1571 केस आ चुके हैं सामने

 जयपुर। जयपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब यहां डेंगू भी जानलेवा हो गया है। एक दिन पहले जेके लोन अस्पताल में झुंझुनूं निवासी पांच साल की बच्ची की डेंगू से मौत के बाद अब गुरुवार को मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 32 वर्षीय युवक अरुण सिंह की भी डेंगू से मौत हो गई है। युवक मालवीय नगर के झालाना क्षेत्र का रहने वाला था। हालांकि चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इन मौतों को रिकॉर्ड नहीं किया गया है। जयपुर में डेंगू के हर रोज औसतन 35 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। यही कारण है कि जयपुर के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में बैड्स फुल हो गए है, साथ ही ब्लड और प्लेटलेट्स की भी भारी किल्लत होने लगी है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 20 अक्टूबर तक कुल 1571 डेंगू के केस सामने आए हैं, जिनमें से 975 केस तो पिछले 29 दिन में ही मिले हैं। हालांकि डेंगू से केवल एक ही मौत बताई गई है, जो सितम्बर माह की है।

डेंगू के मामले में हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन एरिया में विशेष सर्वे टीम भेजकर रेंडम सर्वे करवा रहे हैं। जयपुर में अब तक 1571 मरीज है और सितम्बर में केवल एक मौत हुई है।
-डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ जयपुर

Post Comment

Comment List