महेश जोशी का गजेंद्र शेखावत पर निशाना, कहा- कल तक कह रहे थे हंगामा क्यों बरपा? आज खुद पुतला जलवा रहे

महेश जोशी का गजेंद्र शेखावत पर निशाना, कहा- कल तक कह रहे थे हंगामा क्यों बरपा? आज खुद पुतला जलवा रहे

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर से हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ प्रदर्शन को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कल तक खुद कह रहे थे कि हंगामा क्यों बरपा? और आज खुद पुतला जलवा रहे हैं।

जयपुर। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर से हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ प्रदर्शन को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कल तक खुद कह रहे थे कि हंगामा क्यों बरपा? और आज खुद पुतला जलवा रहे हैं। जोशी ने कहा कि पुतले तो हम भी जलवा सकते हैं, लेकिन कोरोना और पर्यावरण की शुद्धि के लिए बचना चाहिए।

जोशी ने कहा कि सच्चाई यह है गजेंद्र सिंह को राजस्थान बीजेपी के नेता नहीं चाहते। पुतले जलवा कर गजेंद्र सिंह शेखावत मेरी बातों को मान्यता दे रहे हैं। उनकी अपरिपक्वता और नादानी के कारण उनके साथ कोई नहीं है। दिवाली जैसे त्यौहार पर पटाखे नहीं चलाने की अपील सीएम ने की। प्रधानमंत्री कोरोना खत्म करने की अपील कर रहे हैं और बीजेपी नेता पुतले जलवा कर कोरोना को बढ़ा रहे हैं। मेरे जीवन का इतिहास रहा है कि कभी एफआईआर में नाम नहीं आया। जिस तरह से मुझे नोटिस दिलवाया गया। वह पूरी तरह से गलत है।

हमारा फैसला तर्क संगत था
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सरकार ने पूरी तरह से न्याय संगत, तर्कसंगत फैसला किया था। यह फैसला इस बात का भी परिचायक था कि राजस्थान में किसी भी तरह के अनैतिक कार्य, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। जो जैसा करेगा वैसा फल भुगतेगा। भारतीय जनता पार्टी का ऐसा इतिहास रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार में ऐसा कभी बर्दाश्त नहीं होगा। इस फैसले से एक संदेश प्रदेश भर में जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा साहब की मजार पर राजनाथ और पायलट की चादर पेश,  अमन चेन की मांगी दुआ ख्वाजा साहब की मजार पर राजनाथ और पायलट की चादर पेश, अमन चेन की मांगी दुआ
खादिम सैयद रियासत चिश्ती ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया और पायलट के लिए...
प्रदेश के विमानन क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता : भजनलाल शर्मा
गुंडागर्दी, रहजनी और लूटपाट समेत अपराधों में आई 10 प्रतिशत कमी, एरिया डोमिनेशन से बदमाशों पर कसी नकेल
समाज के नवनिर्माण के लिए आजादी की लड़ाई जैसा संघर्ष आवश्यक
हुस्न की मल्लिकाओं के मकड़जाल में फांसकर गिरोह लोगों को बना रहे हैं ‘हनी ट्रैप’ का शिकार,
रीको की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर पौषबड़ा कार्यक्रम का किया विरोध
कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथयात्रा का जयपुर में स्वागत