माकन कोरोना पॉजिटिव हुए तो नियुक्ति की आस वाले कांग्रेसियों के चेहरे मायूस

माकन कोरोना पॉजिटिव हुए तो नियुक्ति की आस वाले कांग्रेसियों के चेहरे मायूस

गहलोत और माकन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव के बाद अपने आवासों पर क्वारंटाइन हो गए।

 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के कोरोना पॉजिटिव आने से सत्ता-संगठन में नियुक्ति की आस लगाए बैठे कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है। गहलोत और माकन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव के बाद अपने आवासों पर क्वारंटाइन हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी गहलोत के सम्पर्क में रहने के चलते अभी सतर्कता के तौर पर लोगों से मुलाकात कम कर रखी है।  इस महीने में सियासी और संगठन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को काफी उम्मीदें बनी हुई हैं। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी संभावित नौ जनवरी को दिल्ली जाकर माकन से मिलकर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने की तय किया था।  चूंकि अब माकन खुद पॉजिटिव आने पर क्वारंटाइन हो चुके हैं, ऐसे में डोटासरा और माकन की कई दिनों तक मुलाकात संभव नहीं है। राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कई कार्यकर्ता और नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलना चाहते थे और कई दिनों से लॉबिंग करने में जुटे थे। गहलोत के भी क्वारंटाइन होने से ये मुलाकातें संभव नहीं हैं, लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मायूसी इन नेताओं के पूरी तरह स्वस्थ होने तक बढ़ गई है।


दिल्ली तक लॉबिंग तेज, मगर हालातों से मजबूर

सत्ता और संगठन में नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक अपनी लॉबिंग तेज कर रखी है। कई नेता और कार्यकर्ता तो पिछले डेढ़ दो महीने से बार बार दिल्ली के चक्कर काटकर बडेÞ नेताओं से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं। खुद माकन के कार्यालय पर समय मांगने वालों की लम्बी लाइन है। लॉबिंग करने की मेहनत वाले कार्यकर्ता कोरोना हालातों के बीच मजबूर नजर आ रहे हैं। अभी इनके पास इंतजार के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले : सेवा नियमों में छूट, रोजगार बढ़ाने और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले : सेवा नियमों में छूट, रोजगार बढ़ाने और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में राज्यहित से जुड़े कई...
प्रदेश में मानसून सक्रिय, जयपुर, पाली, जोधपुर सहित कई जिलों में हो रही बारिश 
तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा रीशड्यूल 
राज्य के तीन शहरों में 9 ठिकानों पर आयकर छापे, चार्टेड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी छापेमारी
सड़क गंदगी और डस्टबिन उल्लंघन पर नगर निगम की सख्ती, दो दिन में 1.10 लाख का चालान
राजफेड का राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ एमओयू , राज्य की सहकारी समितियों के उत्पादों की होगी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच
लाखों कर्मचारियों के हित में अस्पतालों की वाजिब मांगों को सुने सरकार : डोटासरा